बेलेरिव ओवल स्टेडियम, होबार्ट: टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

जून 10, 2025

बेलेरिव ओवल क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में स्थित है। बेलरीव ओवल क्रिकेट स्टेडियम स्पॉन्सरशिप की वजह से निंजा स्टेडियम से भी पहचाना जाता है। स्टेडियम को ब्लडस्टोन अरेना से भी पहचाना जाता है। स्टेडियम का मालिक क्रिकेट तस्मानिया है। स्टेडियम को 1914 में खोला गया था।

Hobart cricket stadium

बेलेरिव ओवल क्रिकेट स्टेडियम तस्मानिया का एकमात्र मैदान है जो नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करता है। होबार्ट क्रिकेट स्टेडियम की बैठक क्षमता 19,500 है। इस स्टेडियम की स्क्वायर बाउंड्री की दूरी 67 मीटर है और स्ट्रेट बाउंड्री की दूरी 87 मीटर है। होबार्ट स्टेडियम का खेल क्षेत्र 175 मीटर लंबा और 135.5 मीटर चौड़ा है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

बेलेरिव ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 16-20 दिसंबर 1989 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 583 रन ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 10 दिसंबर 2015 को बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम स्कोर 85 रन पर ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 12 नवंबर 2016 को ऑल आउट हुई थी।

test cricket at बेलरीव ओवल क्रिकेट

होबार्ट क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोगेस के नाम है, जो उन्होंने 10 दिसंबर 2015 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध बनाया था। बेलरीव ओवल स्टेडियम में भारतीय टीम ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

बेलेरिव ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 12 जनवरी 1988 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 363 रन श्रीलंका ने स्कॉटलैंड के विरुद्ध 11 मार्च 2015 को बनाया था। इस मैदान में वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे कम टीम स्कोर 120 रन पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के विरुद्ध 7 जनवरी 1997 को ऑल आउट हुई थी।

adam gilchrist odi centuries

होबार्ट क्रिकेट स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर 172 रन एडम गिलक्रिस्ट ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध 16 जनवरी 2004 को बनाया था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

बेलेरिव ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 21 फरवरी 2010 को खेला गया था। होबार्ट क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 213 रन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध 29 जनवरी 2014 को बनाया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम स्कोर 17 रन पर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 18 नवंबर 2024 को ऑल आउट हुई थी।

Glenn maxwell 103_ run at hobart stadium

होबार्ट क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल एक शतक लगा है, जो ग्लेन मैक्सवेल के नाम है। ग्लेन मैक्सवेल ने इंग्लैंड के विरुद्ध 7 फरवरी 2018 को 103* रन बनाए थे।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

बेलेरिव ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 17 जनवरी 1991 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 308 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 17 जनवरी 2025 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 158 रन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 17 जनवरी 1991 को बनाया था।

smriti mandhana 102 run at बेलरीव ओवल स्टेडियम

होबार्ट स्टेडियम में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 102 रन स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 5 फरवरी 2016 को बनाया था।

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

बेलेरिव ओवल स्टेडियम में पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 21 फरवरी 2010 को खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 163 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 30 जनवरी 2024 को बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 96 रन पाकिस्तान की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 26 जनवरी 2023 को बनाया था।


होबार्ट स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला वनडे मैचभारत vs ऑस्ट्रेलिया (10 दिसंबर 1991)
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल321 रन vs श्रीलंका, 28 फरवरी 2012
सबसे कम टीम टोटल175 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 10 दिसंबर 1991
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर133* रन (विराट कोहली) vs श्रीलंका, 28 फरवरी 2012

टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला टी20 मैचभारत vs ऑस्ट्रेलिया (2 नवंबर 2025)
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल188 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 2 नवंबर 2025
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर49* रन (वाशिंगटन सुंदर) vs ऑस्ट्रेलिया, 2 नवंबर 2025

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला महिला वनडे मैचभारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला (5 फरवरी 2016)
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल252 रन vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 5 फरवरी 2016
सबसे कम टीम टोटल252 रन vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 5 फरवरी 2016
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर102 रन (स्मृति मंधाना) vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 5 फरवरी 2016

Share With

Leave a Comment