बर्ट सूटक्लिफ ओवल, लिंकन: वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

August 28, 2025

बर्ट सूटक्लिफ ओवल - thumbnail

बर्ट सूटक्लिफ ओवल स्टेडियम न्यूजीलैंड के लिंकन में स्थित है। इस स्टेडियम को पहले बिल ओवल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। इस मैदान का निर्माण 1998 में हुआ था। इस मैदान में 2000 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल खेले गए थे। 2014 क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालीफायर के मैच इस मैदान में खेले गए थे।

Bert Sutcliffe Oval, Lincoln

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

बर्ट सूटक्लिफ ओवल स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच नीदरलैंड्स की टीम और केन्या की टीम के बीच 23 जनवरी 2014 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 285 रन स्कॉटलैंड की टीम ने यूएई की टीम के खिलाफ 1 फरवरी 2014 को बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 244 रन यूएई की टीम ने स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ 1 फरवरी 2014 को बनाया था।

Preston Mommsen 139 run

लिंकन के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 139* रन स्कॉटलैंड के क्रिकेटर प्रेस्टन मोमसेन ने यूएई की टीम के खिलाफ 1 फरवरी 2014 को बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

बर्ट सूटक्लिफ ओवल स्टेडियम में पहली महिला वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 29 नवंबर 2000 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 326 रन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ 7 नवंबर 2015 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 62 रन भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 13 मार्च 2006 को ऑल आउट हो गई थी।

Rachel Priest 157 run at बर्ट सूटक्लिफ ओवल

लिंकन के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 157 रन न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर राचेल प्रीस्ट ने श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ 7 नवंबर 2015 को बनाया था।

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

बर्ट सूटक्लिफ ओवल स्टेडियम में पहली महिला T20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच 6 मार्च 2008 को खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 102 रन इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 24 फरवरी 2015 को बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 80 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 6 मार्च 2008 को बनाया था।

Share With

Leave a Comment