कैरिस्ब्रुक स्टेडियम, डुनेडिन: टेस्ट, वनडे और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

अगस्त 29, 2025

कैरिस्ब्रुक स्टेडियम - thumbnail

कैरिस्ब्रुक स्टेडियम न्यूजीलैंड के डुनेडिन में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 1883 में हुआ था और बाद में इसका नवीनीकरण 2013 में हुआ था। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 29,000 है। इस मैदान में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, रग्बी, लिंग और मोटोक्रॉस का आयोजन होता है। इस मैदान में 1992 का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

कैरिस्ब्रुक स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड की टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच 11-16 मार्च 1995 को खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 586 रन न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 7 मार्च 1997 को बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 74 रन में न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 फरवरी 1956 को ऑल आउट हो गई थी।

Bryan Young 267_ run at कैरिस्ब्रुक स्टेडियम

डुनेडिन के इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 267* रन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ब्रायन यंग ने श्रीलंका के खिलाफ 7 मार्च 1997 को बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

कैरिस्ब्रुक स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 मार्च 1974 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 310 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 फरवरी 2000 को बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 118 रन श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च 1983 को बनाया था।

nathan astle odi century

डुनेडिन के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 122* रन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर नाथन एस्टल ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 फरवरी 2002 को बनाया था।

महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

कैरिस्ब्रुक स्टेडियम में पहला महिला टेस्ट क्रिकेट मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 17-20 मार्च 1961 को खेला गया था। इस मैदान में महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 241 रन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 17 मार्च 1961 को बनाया था। इस मैदान में महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 177 रन भारत की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 8 जनवरी 1977 को बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

कैरिस्ब्रुक स्टेडियम में एकमात्र महिला वनडे इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच 13 फरवरी 1999 को खेला गया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम 120 रन पर आउट हो गई थी, जिसके उत्तर में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने यह टोटल 23.5 ओवर में सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था।

Share With

Leave a Comment