चैंपियंस लीग T20 ट्रॉफी: सबसे ज्यादा जीतने वाली टीमों की जानकारी

Pankaj Chavda

July 21, 2025

चैंपियंस लीग T20 ट्रॉफी - thumbnail

चैंपियंस लीग ट्रॉफी में विश्व की अलग-अलग टी20 लीग की टीमों का समावेश होता है, जैसे कि इंग्लैंड की 100, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, और भारत की आईपीएल जैसी कई लीगों का समावेश होता है। फिलहाल जब चैंपियंस लीग ट्रॉफी को वापस खिलाने जा रहे हैं, तब सवाल उठता है कि सबसे ज्यादा बार चैंपियंस लीग T20 ट्रॉफी जीतने वाली टीम कौन सी है?

मुंबई इंडियंस

Mumbai indians IPL

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग T20 ट्रॉफी सबसे ज्यादा बार जीती है। मुंबई इंडियंस की टीम ने दो बार चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीती है। पहली बार 2011 में और दूसरी बार 2013 में चैंपियंस लीग ट्रॉफी में मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन बनी है। दोनों ही बार हरभजन सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

चेन्नई सुपर किंग्स

CSK चैंपियंस लीग T20 ट्रॉफी

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी चैंपियंस लीग T20 ट्रॉफी दो बार जीती है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग ट्रॉफी का फाइनल जीता है। 2010 में मुरली विजय प्लेयर ऑफ द मैच बने थे और 2014 में पवन नेगी ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

न्यू साउथ वेल्स

new south wales cricket team

शेफ़ील्ड शील्ड ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली लीग क्रिकेट है। शेफ़ील्ड शील्ड लीग की न्यू साउथ वेल्स टीम ने 2009 में चैंपियंस लीग T20 ट्रॉफी जीती थी। उस मैच में ब्रेट ली प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

सिडनी सिक्सर्स

sydney sixers CLT20

बिग बैश लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स ने 2012 में चैंपियंस लीग टी20 की ट्रॉफी जीती थी। उस मैच में माइकल लंब प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 लीग क्रिकेट है।

Share With

Leave a Comment