चेपॉक स्टेडियम: एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट, वनडे, टी20 और IPL के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

April 27, 2025

एम.ए. चिदंबरम - thumbnail

एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम तमिलनाडु राज्य के चेन्नई के चेपॉक में स्थित है। इस स्टेडियम को चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी पहचाना जाता है। चेपॉक स्टेडियम का निर्माण 1916 में हुआ था। यह भारत का दूसरे नंबर का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। लेकिन इसका उपयोग कोलकाता के ईडन गार्डन के बाद किया गया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एम.ए. चिदंबरम (12 अक्टूबर 1918 – 19 जनवरी 2000) के नाम से इस स्टेडियम का नाम रखा गया था। एम.ए. चिदंबरम का पूरा नाम मुथैया अन्नामलाई चिदंबरम है। चेपॉक स्टेडियम की बैठक क्षमता 38,200 है। इस स्टेडियम का नवनिर्माण कार्य 2021-22 में किया गया था। इसका नवीनीकरण का खर्च तकरीबन ₹1.39 बिलियन हुआ था।

एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और सीमा रेखा

चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत अनुकूल है। यहां पर गेंद थोड़ी रुक कर आती है, और पिच से थोड़ा सा घुमाव भी प्राप्त होता है। चेपॉक स्टेडियम की सामनेवाली सीमा रेखा की दूरी 70 मीटर है। गोलाकार सीमा रेखा की दूरी 65-70 मीटर है। चेपॉक स्टेडियम का व्यास 137 से 150 मीटर है।

चेपॉक स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

चेपॉक स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 10-13 फरवरी 1934 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 759 रन भारत ने इंग्लैंड के सामने बना दिया था। उस मैच में करुण नायर ने 303 नॉट आउट बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 83 रनों का है। वह मैच में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 14 जनवरी 1997 में 83 रन में उनकी पारी सिमट गई थी।

Virendra sehwag at chepauk

चेपॉक स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ रन का कीर्तिमान वीरेंद्र सहवाग के नाम है। वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 278 गेंदों में 319 रन अप्रैल 2008 में बनाया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे तेज तिहरा शतक है।

वन डे क्रिकेट के रिकॉर्ड

चिदंबरम स्टेडियम में पहला वन डे इंटरनेशनल मुकाबला 9 अक्टूबर 1987 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। वन डे क्रिकेट में चेपॉक स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर 337/7 रन एशिया इलेवन ने अफ्रीका इलेवन के विरुद्ध जड़ दिया था। इस मैदान में वन डे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड केन्या की टीम के नाम है। 20 फरवरी 2011 में केन्या की टीम केवल 69 रनों में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पारी पूर्ण हो गई थी। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में वन डे क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का कीर्तिमान पाकिस्तान के बल्लेबाज सईद अनवर ने 194 रन भारत के विरुद्ध 1997 में बनाया था। 2023 के वन डे वर्ल्ड कप में चेपॉक स्टेडियम ने पांच मैचों की मेजबानी की थी।

इंटरनेशनल टी 20 के रिकॉर्ड

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इंटरनेशनल टी 20 का मुकाबला कम खेला गया है। चिदंबरम स्टेडियम में पहला टी 20 का मुकाबला 11 सितंबर 2012 में इंडिया का न्यूजीलैंड के साथ खेला गया था। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ऊंचा टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट का स्कोर 182 रन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 नवंबर 2018 को बनाया था। यह स्कोर इस मैदान का सबसे सफल रन चेज भी है। चेपॉक स्टेडियम का टी 20I क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 165/9 रन इंग्लैंड ने भारत के सामने 25 जनवरी 2025 में बनाया था।

एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में IPL के रिकॉर्ड

Csk team at chepauk

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का घरेलू मैदान है। इस मैदान में सीएसके का जीत का प्रतिशत 70 होता है। IPL में चेपॉक स्टेडियम का सर्वाधिक स्कोर 246 रन CSK ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 अप्रैल 2010 में जड़ दिया था।

RCB team

इस मैदान का सबसे कम स्कोर 70 रन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम CSK के सामने ऑल आउट हो गई थी। आईपीएल में चेपॉक स्टेडियम में सबसे सफल रन चेज LSG ने CSK के सामने 211 रन 23 अप्रैल 2024 में किया था। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में IPL का पहला फाइनल मुकाबला 2011 में खेला गया था। उसके बाद 2012 और 2024 में खेला गया था।

एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में विमेंस क्रिकेट के रिकॉर्ड

इस मैदान में पहला इंटरनेशनल विमेंस वन डे का मुकाबला 23 फरवरी 1984 में भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच में था। विमेंस वन डे टीम का इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 272 रन न्यूजीलैंड की विमेंस टीम ने भारतीय विमेंस टीम के विरुद्ध किया था। इस मैदान में पहला विमेंस टी 20I 23 मार्च 2016 में SAw vs IREw के बीच खेला गया था। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम का विमेंस टी 20I का सर्वाधिक स्कोर 189 रन साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम ने भारतीय विमेंस टीम के सामने बनाया था।

FAQs

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक किसके नाम है?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने केवल 278 गेंदों में 319 रन बनाया था।

Share With

Leave a Comment