काउंटी चैंपियनशिप 2025 में सरे की टीम ने रचा नया इतिहास

Pankaj Chavda

July 1, 2025

काउंटी चैंपियनशिप में सरे - thumbnail

इंग्लैंड में हर साल काउंटी चैंपियनशिप का आयोजन होता है। काउंटी चैंपियनशिप में टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है। काउंटी चैंपियनशिप 180+ सालों से खेली जाती है। पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 1890 में हुआ था। तो चलिए देखते हैं कि काउंटी चैंपियनशिप में सरे की टीम ने फर्स्ट क्लास टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचा।

काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप

इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में सरे की टीम ने फर्स्ट क्लास टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा टोटल बनाया। सरे की टीम ने काउंटी चैंपियनशिप के इतिहास में अपनी टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 820/9d रन बनाकर इतिहास रच दिया। कैनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में सरे की टीम ने डरहम की टीम के खिलाफ यह टोटल बनाया था। इस मैच में डोमिनिक सिबली ने 305 रन, सैम करन ने 108 रन, लॉरेंस ने 178 रन और विल जैक ने 119 रन बनाए थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक ने 94 गेंदों में 119 रन 126.6 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे।

काउंटी चैंपियनशिप में यह चौथा सबसे बड़ा टीम टोटल है। काउंटी चैंपियनशिप में सबसे बड़ा टीम टोटल 887 रन यॉर्कशायर ने वॉरविकशायर के खिलाफ एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 1896 में बनाया था। दूसरा सबसे बड़ा टोटल 863 रन लंकाशायर ने सरे के खिलाफ द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में 1990 में बनाया था। तीसरा सबसे बड़ा टोटल 850/7d रन समरसेट ने मिडिलसेक्स के खिलाफ टाइटन क्रिकेट स्टेडियम में 2007 में बनाया था।

Surrey team

इंग्लैंड में county championship में सरे की टीम का सबसे बड़ा टोटल 820/9d रन और सबसे कम टीम टोटल 14 रन में एसेक्स के खिलाफ चेम्सफोर्ड क्रिकेट स्टेडियम में 1983 में ऑल आउट हो गई थी।

Share With

Leave a Comment