CPL में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने वाली टीम

Pankaj Chavda

August 19, 2025

CPL टीम स्कोर - thumbnail

कैरेबियन प्रीमियर लीग वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली लीग है। कैरेबियन प्रीमियर लीग 30 जुलाई 2013 से खेली जा रही है। इस लीग में हर एक टीम बड़े-बड़े टोटल बनाती है। तो चलिए देखते हैं कि CPL में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों के बारे में।

त्रिनबागो नाइट राइडर्स

CPL टीम स्कोर TKR

CPL में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड त्रिनबागो नाइट राइडर्स के नाम है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने जमैका थलाइवास की टीम के खिलाफ 267 रन 13 सितंबर 2019 को सबीना पार्क स्टेडियम में बनाया था। इस मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने 50 गेंदों में 96* रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

गुयाना अमेज़न वॉरियर्स

CPL टीम स्कोर hetmyer 91 run

CPL में दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 266 रन 4 सितंबर 2024 को वार्नर पार्क स्टेडियम में बनाया था। इस मैच में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर ने 39 गेंदों में 91 रन बनाए थे।

जमैका थलाइवास

andre russell 14 ball 50 run

CPL में जमैका थलाइवास की टीम ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 255 रन 27 अगस्त 2021 को वार्नर पार्क स्टेडियम में बनाया था। इस मैच में जमैका थलाइवास के क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 50* रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

त्रिनबागो नाइट राइडर्स

Nicholas pooran made 97 run

CPL में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम के खिलाफ 250 रन 31 अगस्त 2024 को वार्नर पार्क स्टेडियम में बनाया था। इस मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के क्रिकेटर निकोलस पूरन ने 43 गेंदों में 97 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स

evin lewis 18 ball 53 run in cpl st. kitts

CPL में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम ने जमैका तलावास के खिलाफ 242 रन 10 सितंबर 2019 को वार्नर पार्क स्टेडियम में बनाए थे। इस मैच में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के क्रिकेटर एविन लुईस ने 18 गेंदों में 53 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था। यह सीपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ है।

Share With

Leave a Comment