टायरोन फर्नांडो स्टेडियम (डी सोयसा): टेस्ट, वनडे और महिला क्रिकेट रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

July 15, 2025

टायरोन फर्नांडो स्टेडियम - thumbnail

डी सोयसा इंटरनेशनल स्टेडियम श्रीलंका के मोरातुवा में स्थित है। श्रीलंका के इस मैदान को टायरोन फर्नांडो स्टेडियम से भी पहचाना जाता है। इस स्टेडियम का निर्माण 1952 में हुआ था। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 16,000 है। इस स्टेडियम का ओनर मोरातुवा स्पोर्ट्स क्लब है। इस स्टेडियम का ऑपरेटर श्रीलंका क्रिकेट है।

Tyronne Fernando Stadium

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

डी सोयसा इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 8-13 सितंबर 1992 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 337 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 8 सितंबर 1992 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम स्कोर 190 रन श्रीलंका की टीम ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 8 दिसंबर 1993 में बनाया था।

श्रीलंका के टायरोन फर्नांडो स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन श्रीलंका के बल्लेबाज रोशन सी. माहनामा ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 27 नवंबर 1992 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

डी सोयसा इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 31 मार्च 1984 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 231 रन श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ 14 अगस्त 1993 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम स्कोर 94 रन बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 मार्च 1986 में बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

डी सोयसा इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका की महिला टीम और नीदरलैंड की महिला टीम के बीच 25 मार्च 1999 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 95 रन श्रीलंका की महिला टीम ने नीदरलैंड की महिला टीम के खिलाफ 25 मार्च 1999 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम स्कोर 86 रन पाकिस्तान की महिला टीम ने श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ 30 जनवरी 2002 में बनाया था।

Share With

Leave a Comment