दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच झगड़े का कारण

Pankaj Chavda

May 19, 2025

दिग्वेश अभिषेक - thumbnail

IPL 2025 का 61वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला गया था। उस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच झगड़ा हुआ था। तो चलिए देखते हैं कि उस झगड़े का कारण क्या था?

झगड़े का मुख्य कारण

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पावर प्ले में ही 72 रन बना दिए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक केवल 18 गेंदों में ही पूरा कर दिया था और उन्होंने अपने अंदाज में ही अर्धशतक का जश्न मनाया था।

अभिषेक शर्मा

पावर प्ले के बाद जब सातवां ओवर रवि बिश्नोई लेकर आए थे, तब अभिषेक शर्मा ने उनके ओवर में चार लगातार छक्के लगाकर 26 रन बनाए थे। उस ओवर में ऋषभ पंत भी रवि बिश्नोई पर गुस्सा हुए थे। उसके बाद आठवां ओवर लेकर दिग्वेश राठी आए थे। दिग्वेश राठी के ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने ऑफ साइड पर छक्का लगाने की कोशिश की थी, मगर वहां शार्दुल ठाकुर खड़े थे। शार्दुल ठाकुर ने उस कैच को पकड़ लिया था।

विकेट गिरने पर दिग्वेश राठी ने नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए अभिषेक शर्मा की ओर आगे बढ़े थे। तब अभिषेक शर्मा ने दिग्वेश राठी को कुछ शब्द सुनाए थे। उन दोनों को अंपायर और लखनऊ के खिलाड़ियों ने अलग किया था।

मैच का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाजों ने 63 गेंदों में 115 रन की साझेदारी बनाई थी। उसके बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 205 रन बनाए थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के उत्तर में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इन रनों का पीछा करने उतरी थी, तब सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अथर्व टाइड ने 9 गेंदों में 13 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 59 रन बनाकर पावर प्ले में सनराइजर्स हैदराबाद का टोटल 72 रन खड़ा किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मुकाबला 18.2 ओवर में जीत लिया था। अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

Share With

Leave a Comment