ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 1864 में हुआ था। निर्माण के समय इस स्टेडियम की बैठक क्षमता तकरीबन 1,00,000 थी। इस स्टेडियम का मालिक भारतीय सेना की पूर्वी कमान है।

कोलकाता का ईडन गार्डन भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जब भारत 2011 का वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा था, तब उसके पहले 2010-11 में इस स्टेडियम का नवीनीकरण हुआ था। ईडन गार्डन स्टेडियम को भारतीय टीम का मक्का भी कहा जाता है।
ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और सीमा रेखा की लंबाई
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन की रेखा की लंबाई दोनों साइड की 66-68 मीटर और सीधी रेखा की लंबाई 76-78 मीटर है। ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है। यहां पर स्वाभाविक उछाल और गति से गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है। यहां पर सफेद गेंद के मैच में और विशेष रूप से टी 20 क्रिकेट में शुरुआती ओवर में गेंदबाज को थोड़ा सा स्विंग और उछाल मिलता है। स्पिन गेंदबाज को बीच के ओवर में स्वाभाविक घुमाव मिलता है। ईडन गार्डन में भारतीय टीम ने 13 नवंबर 2014 को वन डे क्रिकेट में इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर बनाया था। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 404 रन बनाए थे। उस मैच में रोहित शर्मा ने अपने वन डे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रनों का पहाड़ खड़ा किया था।
ईडन गार्डन में वर्ल्ड कप के मुकाबले
इस स्टेडियम में अब तक आईसीसी टूर्नामेंट की चार फाइनल के मुकाबले खेले गए हैं। 1987 में वन डे वर्ल्ड कप, 2016 में टी 20 वर्ल्ड कप, 1997 में विमेंस वन डे वर्ल्ड कप और 2016 में विमेंस टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच यहीं पर खेले गए थे। 1996 के वन डे वर्ल्ड कप और 2023 के वन डे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल का मुकाबला इसी मैदान में खेला गया था।

2011 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में ग्रुप बी के मुकाबले यहां पर खेले गए थे। इंग्लैंड बनाम भारत का मुकाबला 27 फरवरी को स्टेडियम का नवीनीकरण का कार्य पूर्ण न होने से बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।
IPL के कुछ रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर और सबसे बड़ा सफल रन चेज ईडन गार्डन के मैदान में हुआ था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इसी मैदान में 49 पर ऑल आउट हो गया था। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18.4 ओवर में 262 रन चेज इसी मैदान में किया था।