इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ: टेस्ट, वनडे, टी20I और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

जून 11, 2025

इकाना क्रिकेट स्टेडियम - thumbnail

इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 2017 में हुआ था। इस स्टेडियम को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। 2018 में स्टेडियम का नाम भारत के 10वें प्रधानमंत्री वाजपेयी की याद में रखा गया था।

Ekana cricket stadium lucknow

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की बैठक क्षमता 50,000 है। स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए बहुत अनुकूल होती है। स्टेडियम की स्क्वायर बाउंड्री की दूरी 64-65 मीटर और स्ट्रेट बाउंड्री की दूरी 68-70 मीटर होती है। IPL में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम का यह होम ग्राउंड स्टेडियम है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 27-29 नवंबर 2019 को खेला गया था। अफगानिस्तान के बोर्ड ने बीसीसीआई से मंजूरी लेकर इस ग्राउंड में टेस्ट का आयोजन किया था। अफगानिस्तान ने पहली पारी में 187 रन और दूसरी पारी में 120 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 277 और दूसरी पारी में 33 रन बनाकर विजय प्राप्त की थी।

cornwell & shamarh brooks at इकाना क्रिकेट स्टेडियम

अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शामराह ब्रूक्स के नाम है, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 111 नाबाद रन 28 नवंबर 2019 को बनाए थे। यहां पर टेस्ट क्रिकेट में रहकीम कॉर्नवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 7/75 और 3/46 विकेट लिए थे।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 6 नवंबर 2019 को खेला गया था। स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल मैच में पहली पारी में एवरेज स्कोर 226 रन और दूसरी पारी में 205 रन है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मैदान में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 311 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 12 अक्टूबर 2023 को बनाया था। वनडे इंटरनेशनल मैच में इस मैदान में सबसे कम टीम टोटल 129 रन इंग्लैंड ने भारतीय टीम के विरुद्ध 29 अक्टूबर 2023 को बनाया था।

India vs england ODI 23 oct 2023

भारतीय टीम का वनडे इंटरनेशनल मैच में अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 240 रन साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 6 अक्टूबर 2022 को बनाया था। भारतीय टीम का इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वनडे में सबसे कम स्कोर 229 रन इंग्लैंड के विरुद्ध 29 अक्टूबर 2023 को बनाया था। हालांकि भारतीय टीम ने इस टोटल का सफलतापूर्वक बचाव किया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109* रन शाई होप ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 11 नवंबर 2019 को बनाया था। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बेस्ट बॉलिंग 4/22 इंग्लैंड के विरुद्ध 29 अक्टूबर 2023 को की थी।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारत और वेस्टइंडीज के विरुद्ध 6 नवंबर 2018 को खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल मैच में एवरेज स्कोर पहली पारी में 151 रन और दूसरी पारी में 126 रन है। अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन भारत ने श्रीलंका के विरुद्ध 24 फरवरी 2022 को बनाया था। और सबसे कम टीम टोटल 99 रन न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के विरुद्ध 29 जनवरी 2023 को बनाया था।

Rohit sharma 111_ vs WI

टी20 इंटरनेशनल मैच में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 6 नवंबर 2018 को 111* रन बनाए थे। और अफगानिस्तान के गेंदबाज करीम जनत ने इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल मैच में 5/11 वेस्टइंडीज के विरुद्ध 16 नवंबर 2019 को फेंकी थी।

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

Indw vs saw team at इकाना क्रिकेट स्टेडियम

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे क्रिकेट का पहला मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 7 मार्च 2021 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन साउथ अफ्रीकन महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के विरुद्ध 14 मार्च 2021 को बनाया था। सबसे कम टीम टोटल भी साउथ अफ्रीका महिला टीम ने 157 रन भारतीय टीम के विरुद्ध 9 मार्च 2021 को बनाया था। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132* रन लिज़ेल ली ने इंडियन महिला के विरुद्ध 12 मार्च 2021 को बनाया था।

Lizzelle lee 132* run at lucknow

महिला टी20I के क्रिकेट के रिकॉर्ड

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच 20 मार्च 2021 को खेला गया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 159 रन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के विरुद्ध 21 मार्च 2021 को बनाया था। पर सबसे कम टीम टोटल 112 रन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के विरुद्ध 23 मार्च 2021 को बनाया था।


इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड्स और प्रदर्शन


वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

विवरणआंकड़ा / जानकारी
पहला वनडे इंटरनेशनल मैचभारत vs साउथ अफ्रीका, 6 अक्टूबर 2022
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल (भारत)240 रन vs साउथ अफ्रीका, 6 अक्टूबर 2022
सबसे कम टीम टोटल (भारत)229 रन vs इंग्लैंड, 29 अक्टूबर 2023
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर (भारत)87 रन (रोहित शर्मा) vs इंग्लैंड, 29 अक्टूबर 2023

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

विवरणआंकड़ा / जानकारी
पहला T20 इंटरनेशनल मैचभारत vs वेस्टइंडीज, 6 नवंबर 2018
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल199 रन vs श्रीलंका, 24 फरवरी 2022
सबसे कम टीम टोटल 195 रन vs वेस्टइंडीज, 6 नवंबर 2018
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 111* रन (रोहित शर्मा) vs वेस्टइंडीज, 6 नवंबर 2018

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

विवरणआंकड़ा / जानकारी
पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैचभारत महिला vs साउथ अफ्रीका महिला, 7 मार्च 2021
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल266 रन vs साउथ अफ्रीका महिला, 14 मार्च 2021
सबसे कम टीम टोटल177 रन vs साउथ अफ्रीका महिला, 7 मार्च 2021
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर104* रन (पूनम रावत) vs साउथ अफ्रीका महिला, 14 मार्च 2021

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

विवरणआंकड़ा / जानकारी
पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैचभारत महिला vs साउथ अफ्रीका महिला, 20 मार्च 2021
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल158 रन vs साउथ अफ्रीका महिला, 21 मार्च 2021
सबसे कम टीम टोटल130 रन vs साउथ अफ्रीका महिला, 20 मार्च 2021
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर60 रन (शेफाली वर्मा) vs साउथ अफ्रीका महिला, 23 मार्च 2021

Share With

Leave a Comment