विराट कोहली की टेस्ट में निवृत्ति पर इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने मजाक क्यों उड़ाया?

Pankaj Chavda

May 13, 2025

बार्मी आर्मी - thumbnail

इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के चाहने वाले बहुत हैं। इंग्लैंड में हर एक टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट के चाहने वाले बड़ी संख्या में आते हैं। जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट श्रृंखला खेलने आती है, तब यहां पर सभी स्टेडियम क्रिकेट फैंस से भर जाते हैं। इंग्लैंड की बार्मी आर्मी टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम को बहुत समर्थन करती है। वे लोग टेस्ट क्रिकेट का आनंद अपने म्यूजिक के साथ लेते हैं।

इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने विराट का मजाक कैसे उड़ाया?

भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला जब भी होता है, तब इंग्लैंड की बार्मी आर्मी के लोग हर मैच में उपस्थित होते हैं। उन्हें विराट कोहली का आक्रामक अंदाज बहुत चुभता है। जब भी विकेट गिरती है, तब विराट कोहली बहुत आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेशन करते हैं। इसलिए इंग्लैंड की बार्मी आर्मी जब भी विराट कोहली का विकेट गिरता है, तब वे एक पोस्ट लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं।

फिलहाल जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तब बार्मी आर्मी के आधिकारिक अकाउंट से वही “विराट कौन” वाली पोस्ट अपलोड करके अंतिम बार विराट कोहली का मजाक उड़ाया था। विराट कोहली ने इंग्लैंड के सामने 5 टेस्ट की श्रृंखला से पहले संन्यास की घोषणा की थी, जिससे इंग्लैंड के फैंस भी बहुत दुखी नजर आए थे। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी ट्विटर पर भावुक पोस्ट डाली थी।

इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम जाने वाली है, तब इंग्लैंड में सभी स्टेडियम की टिकटें बिक गई हैं। लेकिन इस दौरे पर अब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के ना जाने से वहां भी दुख का माहौल है। विराट कोहली के फैंस दुनिया भर में हैं।

जब भारत का इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल बाहर आया था, तब इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने “कोहली कमिंग” वाला पोस्ट डाला था। भारत बनाम इंग्लैंड के किसी भी फॉर्मेट में जब मुकाबला होता है, तब विराट कोहली की विकेट का ये लोग इसी तरह मजाक उड़ाते हैं।

Share With

Leave a Comment