T20 इंटरनेशनल क्रिकेट तेज खेलने वाला क्रिकेट है। इस फॉर्मेट में सभी खिलाड़ी औसत से ज्यादा अपने स्ट्राइक रेट पर ध्यान देते हैं। इसलिए t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा औसत से खेलने वाले बहुत कम बल्लेबाज होते हैं। तो चलिए देखते हैं कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
बाबर आजम – PAK

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम के नाम है। बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 54 मैच में 52 पारियों में 2000 रन बना दिए थे। बाबर आजम ने जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 25 अप्रैल 2021 को अपना 2000 रन पूरा किया था।
मोहम्मद रिजवान – PAK

पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 63 मैच में 52 पारियों में 2000 रन बना दिए थे। मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ कराची स्टेडियम में 20 सितंबर 2022 को यह रिकॉर्ड बनाया था।
मोहम्मद वसीम – UAE

यूनाइटेड अरब अमीरात के क्रिकेटर मोहम्मद वसीम ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 54 मैच में 54 पारियों में 2000 रन बनाए थे। मोहम्मद वसीम ने नामीबिया के खिलाफ 5 अक्टूबर 2021 को यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
विराट कोहली – IND

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 मैचों में 56 पारियों में 2000 रन बनाए थे। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर स्टेडियम में 3 जुलाई 2018 को यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
सूर्यकुमार यादव – IND

सूर्यकुमार यादव ने t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 59 मैच में 56 पारियों में 2000 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सहारा ओवल स्टेडियम में 12 दिसंबर 2023 को यह रिकॉर्ड बनाया था।
केएल राहुल – IND

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 मैच में 58 पारियों में अपना 2000 रन बनाया था। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में 20 सितंबर 2022 को यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था।
आरोन फिंच – AUS

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर आरोन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 मैच में 62 पारियों में अपना 2000 रन पूरा किया था। आरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ द रोज बाउल स्टेडियम में 4 सितंबर 2020 को यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था।