वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची, गिल का स्थान

Pankaj Chavda

अक्टूबर 30, 2025

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों की निरंतरता और तेजी से रन बनाने की क्षमता ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में 2000 रन बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। जब कोई यह उपलब्धि बहुत तेजी से हासिल कर लेता है तो यह नया रिकॉर्ड बन जाता है। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बल्लेबाजों ने बहुत कम पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। तो आइए देखते हैं कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम है। शुभमन गिल ने 22 अक्टूबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 38 पारियों में 2000 रन बना दिए थे। विराट कोहली को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 53 पारियां लगी थीं।

shubman gill and hashim amla

पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने के लिए 45 पारियां ली थीं। साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला ने यह आंकड़ा 40 पारियों में बना दिया था। शुभमन गिल से पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था। तो आइए पूरी सूची देखते हैं।

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की पूरी सूची

खिलाड़ी  मैच  2000 रन तक पहुँचने की पारियां  
शुभमन गिल (IND)  38  38  
हाशिम अमला (SA)  41  40  
जहीर अब्बास (PAK)  45  45  
केविन पीटरसन (ENG)  51  45  
बाबर आज़म (PAK)  47  45  
रासी वान डर डुसेन (SA)  51  45  
इमाम-उल-हक (PAK)  46  46  
जोनाथन ट्रॉट (ENG)  49  47  
शाई होप (WI)  51  47  
डेरिल मिचेल (NZ)  52  47  
विव रिचर्ड्स (WI)  49  48  
शिखर धवन (IND)  49  48  

Share With

Leave a Comment