महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक: जानें टॉप 5 रिकॉर्डधारी बल्लेबाज

Pankaj Chavda

अक्टूबर 10, 2025

महिला वर्ल्ड कप तेज अर्धशतक - thumbnail

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते हैं। महिला क्रिकेटरों ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में अपनी लोकप्रियता बढ़ाई है। विश्व कप जैसी प्रेशर वाली टूर्नामेंट में भी महिला बल्लेबाजों ने तेज खेलना जारी रखा है। तो आइए ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली महिला क्रिकेटरों के बारे में।

सबसे तेज 50 रन

deandra dottin 50 in odi

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन के नाम है। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन ने 3 फरवरी 2013 को मुंबई में श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक बना दिया था। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने 2017 में पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक बना दिया था।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी

खिलाड़ी का नामगेंदेंविरोधी टीममैदानवर्ष
डिएंड्रा डॉटिन (WI)20श्रीलंकाएमआईजी क्लब ग्राउंड, मुंबई3 फरवरी 2013
क्लो ट्रायन (SA)25इंग्लैंडकाउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल5 जुलाई 2017
सोफी डिवाइन (NZ)27पाकिस्तानकाउंटी ग्राउंड, टॉनटन8 जुलाई 2017
रेचेल प्रीस्ट (NZ)29वेस्टइंडीजकाउंटी ग्राउंड, टॉनटन6 जुलाई 2017
एशानी कौशल्या (SL)30भारतब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई5 फरवरी 2013
  • डिएंड्रा डोटिन ने इस मैच में 22 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए थे।
  • क्लो ट्रायन ने इस मैच में 26 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए थे।
  • सोफी डिवाइन ने इस मैच में 41 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए थे।
  • रेचेल प्रीस्ट ने इस मैच में 55 गेंदों में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए थे।
  • एशानी कौशल्या ने इस मैच में 31 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए थे।
Share With

Leave a Comment