महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाली टॉप खिलाड़ियों की पूरी सूची

Pankaj Chavda

अक्टूबर 9, 2025

महिला वनडे तेज़ 5000 रन - thumbnail

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हर दिन कुछ न कुछ रिकॉर्ड टूटते रहते हैं। महिला क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से वनडे क्रिकेट में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन बनाना हर महिला क्रिकेटर की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। जब यह रिकॉर्ड बहुत कम पारियों में बनता है, तब यह एक कीर्तिमान माना जाता है। तो आइए देखते हैं कि महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाली महिला खिलाड़ियों के बारे में।

स्टेफनी टेलर – WI

महिला वनडे तेज़ 5000 रन by stafanie taylor

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर स्टेफनी टेलर के नाम है। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर स्टेफनी टेलर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 129 पारियों में 5000 रन बना दिए थे। स्टेफनी टेलर को यह मुकाम हासिल करने के लिए 133 मैच खेलने पड़े थे।

सूजी बेट्स – NZ

Suzie bates

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन बनाने के लिए 136 पारियां खेली थीं। सूजी बेट्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 142 मैचों में 5000 रन बना दिए थे। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए 5000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स हैं।

मिताली राज – IND

Mithali raj

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 144 पारियों में 5000 रन बनाए थे। मिताली राज ने 5000 रन बनाने के लिए 157 मैच खेले थे।

चार्लोट एडवर्ड्स – ENG

महिला वनडे तेज़ 5000 रन by charlotte edwards

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स ने महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 167 मैचों में 156 पारियों में 5000 रन बना दिए थे। इंग्लैंड की टीम के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स हैं।


महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाली खिलाड़ी

खिलाड़ीदेशपारियांमैच
स्टेफनी टेलरवेस्टइंडीज129133
सूजी बेट्सन्यूज़ीलैंड136142
मिताली राजभारत144157
चार्लोट एडवर्ड्सइंग्लैंड156167

Share With

Leave a Comment