गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम श्रीलंका के गॉल में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 1876 में हुआ था। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 35,000 है। इस स्टेडियम का ओनर गॉल क्रिकेट क्लब है। इस ग्राउंड में पहला फर्स्ट क्लास मैच 29 फरवरी 1984 में खेला गया था। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने से पहले इस स्टेडियम को द एस्प्लेनेड के नाम से पहचाना जाता था।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 से 7 जून 1998 में खेला गया था। इस स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 704 रन श्रीलंका की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 24 अप्रैल 2023 में बनाया था। स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 73 रन में साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका के खिलाफ 12 जुलाई 2018 में ऑल आउट हो गई थी।

श्रीलंका के इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 333 रन श्रीलंका के विरुद्ध 15 नवंबर 2010 में बनाया था।
वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 22 अगस्त 1999 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 322 रन जिंबाब्वे की टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 30 जून 2017 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 155 रन में जिंबाब्वे की टीम श्रीलंका के विरुद्ध 2 जुलाई 2017 में ऑल आउट हो गई थी।

श्रीलंका के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड सोलोमन मिरे के नाम है। जिंबाब्वे के बल्लेबाज सोलोमन मिरे ने 112 रन श्रीलंका के विरुद्ध 30 जून 2017 में बनाया था।
महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका की महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच 11 सितंबर 2018 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 329 रन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने श्रीलंका की महिला टीम के विरुद्ध 30 जून 2023 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 98 रन में श्रीलंका की महिला टीम भारतीय महिला टीम के विरुद्ध 11 सितंबर 2018 में ऑल आउट हो गई थी।

श्रीलंका के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर अथापथ्थु के नाम है। श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर अथापथ्थु ने 140* रन न्यूजीलैंड की महिला टीम के विरुद्ध 3 जुलाई 2023 में बनाया था।
महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंकाई महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच 26 सितंबर 2012 में खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 151 रन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 28 सितंबर 2012 में बनाया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 70 रन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने वेस्टइंडीज की महिला टीम के विरुद्ध 30 सितंबर 2012 में बनाया था।