क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है?

Pankaj Chavda

April 15, 2025

विराट कोहली खिलाड़ी-thumbnail

क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जैसे कि सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। लेकिन जब बात तीनों फॉर्मेट की आती है तो तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली हैं। विराट कोहली एकमात्र ऐसा बल्लेबाज है जो एक समय पर तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग पर नंबर 1 की पायदान पर था।

वन डे क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड

वन डे करियर में विराट कोहली अब तक एक खिलाड़ी के तौर पर 302 मैच खेले हैं। उसमें 290 पारियां खेली हैं। विराट कोहली ने 93.35 की स्ट्राइक रेट और 57.88 की एवरेज से 14,181 रन बनाए हैं। उसने वन डे करियर में 51 शतक लगाए हैं। वह वन डे शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं। भारत 2011 में वन डे वर्ल्डकप में चैंपियन बनी थी, तब उस टीम में विराट कोहली भी शामिल था। 2023 के वन डे वर्ल्डकप में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। उसने एक वर्ल्डकप में सबसे अधिक रन बनाए थे।

Virat kohli

विराट कोहली को वन डे करियर में प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड 2012, 2017, 2018 और 2023 में मिला था। ऐसा करने वाला एकमात्र भारतीय है। विराट कोहली वन डे करियर में आईसीसी वन डे रैंकिंग में लगातार 1258 दिनों तक नंबर 1 की पायदान पर रहा था। विराट कोहली को 2011-2020 का आईसीसी मैन्स वन डे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड का अवॉर्ड भी मिला है। विराट कोहली एक खिलाड़ी के तौर पर 2017 में पद्म श्री का अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

टी 20 क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड

भारत के लिए विराट कोहली ने अपना पहला टी 20 मैच 2010 में खेला था। विराट ने टी 20 में 125 मैच में 117 पारियों में 137 की स्ट्राइक रेट और 48.7 की एवरेज से 4,188 रन बनाए हैं।

Virat kohli with Trophy

आईसीसी टी 20 बैटिंग रैंकिंग पर विराट कोहली लगातार 1013 दिनों तक नंबर 1 की पायदान पर बना रहा था। भारतीय टीम 2024 में टी 20 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी, तब उस टीम का हिस्सा विराट भी था। उसके बाद विराट ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसने अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहां पर भी उस मैच में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था।

टेस्ट क्रिकेट में विराट का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली एक खिलाड़ी के तौर पर अपना पहला मुकाबला 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। विराट ने 123 मैच में 210 पारियों में 9,230 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम 30 शतक हैं।

Virat kohli in test

आईसीसी मैन्स टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग पर विराट कोहली 1258 दिनों तक नंबर 1 की पायदान पर बना रहा था। टेस्ट क्रिकेट में 7 बार कोहली ने 200 का स्कोर बनाया है। वह किसी भी खिलाड़ी से सर्वाधिक है। विराट कोहली पहला भारतीय टेस्ट कप्तान था, जो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट क्रिकेट की शृंखला को जीता हो। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली हैं।

विराट कोहली के राष्ट्रीय सम्मान

Arjun Award 2013

Padma Shri 2017

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2018

विराट कोहली के आईसीसी अवॉर्ड

Sir Garfield Sobers Trophy (2011-2020)

ICC Cricketer of the Year (2017, 2018)

ICC Men’s ODI Cricketer of the Decade (2011-2020)

ICC Player of the Year 2018

ICC ODI Cricketer of the Year 2012, 2017, 2018, 2023

ICC ODI Team of the Year 2012, 2014, 2016, 2019, 2023

ICC Test Team of the Year (2017-2019)

ICC Men’s T20I Team of the Year 2022

ICC Spirit of Cricket 2019

ICC ODI Cricketer of the Year 2023

आईसीसी की ट्रॉफी

विराट कोहली ने एक खिलाड़ी के तौर पर अब तक 4 बार आईसीसी की ट्रॉफी जीती है।

ICC वर्ल्डकप 2011

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013

ICC टी 20 वर्ल्डकप 2024

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025

FAQS

विराट कोहली ने कितने अवॉर्ड जीते हैं?

विराट कोहली ने 19 अवॉर्ड जीते हैं।

विराट एक खिलाड़ी के तौर पर कितनी ICC इवेंट की ट्रॉफी जीती है?

विराट ने 4 बार आईसीसी की ट्रॉफी जीती है। 2011 का वर्ल्डकप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 में टी 20 वर्ल्डकप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

Share With

Leave a Comment