ग्रेस हेडन कौन है? और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर ग्रेस हेडन फिदा क्यों हुई हैं? तो आइए इन दोनों प्रश्नों का सटीक उत्तर जानते हैं।
ग्रेस हेडन कौन है?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की पुत्री ग्रेस हेडन हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेटरों का इंटरव्यू लेते नजर आती हैं। ग्रेस हेडन इंटरनेशनल क्रिकेट में कमेंटेटर और प्रेजेंटर हैं। ज्यादातर वह अलग-अलग क्रिकेटरों का प्री-मैच और पोस्ट-मैच इंटरव्यू लेती हैं।

सवाल: केएल राहुल या ऋषभ पंत?
फिलहाल जब एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दौरान ग्रेस हेडन से प्रश्न पूछा गया, “केएल राहुल या ऋषभ पंत?” इस सवाल का जवाब देते हुए ग्रेस हेडन ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को चुना था।
ग्रेस हेडन का ऋषभ के लिए सॉफ्ट स्पॉट की वजह
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने आक्रामक पारियां खेली थीं। ऋषभ पंत जब इंजरी से वापस आकर पहली बार टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेल रहे थे, तब उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में दोनों ही पारियों में शतक लगाया था। ऋषभ पंत का अलग स्तर पर खेलना उन्हें ज्यादा पसंद था।

ग्रेस हेडन का रिप्लाई, “ऋषभ पंत, मेरे दिल में ऋषभ पंत के लिए एक सॉफ्ट स्पॉट है। क्योंकि वह एक अलग स्तर पर खेलते हैं।” टेस्ट क्रिकेट में वह पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो ऐसी बेखौफ पारियां खेलते हैं। ऋषभ पंत की यह निडरता भरी पारियां और उनके खेलने का अंदाज दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित करता है।
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत क्यों हैं खास?
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए बहुत बेखौफ से खेलते हैं। उनकी यह आक्रामक बल्लेबाजी करने की स्टाइल सबको पसंद आती है। यही उनकी स्टाइल ग्रेस हेडन को भी बहुत पसंद आई थी। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत दूसरे खिलाड़ियों से ज्यादा आत्मविश्वास से खेलते हैं। यह आत्मविश्वास सभी क्रिकेट जगत को पसंद आता है।