टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज़ और रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

दिसम्बर 6, 2025

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में नया रोमांच और तेजी का अध्याय जोड़ा है। इस फॉर्मेट में हर गेंद पर मैच का रुख बदल सकता है। टी20 फॉर्मेट में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को कम गेंदों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। फिर भी इस फॉर्मेट में कई बार बहुत बड़े-बड़े टीम टोटल भी बनते हैं। लेकिन कुछ टीमों ने यह विशाल स्कोर का पीछा सफलतापूर्वक भी किया है। तो आइए देखते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किए गए सबसे बड़े सफल रन चेज़ और उनके रिकॉर्ड्स के बारे में।

सबसे बड़ा सफल रन चेज़

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की टीम के नाम है। साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 26 मार्च 2023 को 259 रनों का पीछा सफलतापूर्वक कर लिया था। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 258 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 259 रनों का टारगेट रखा गया था। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 44 गेंदों में 100 रन और रिजा हेंड्रिक्स ने 28 गेंदों में 68 रन बनाए थे।

quinton de kock t20i century vs wi

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 16 फरवरी 2018 को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 245 रनों का पीछा सफलतापूर्वक किया था। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 105 रन और कोलिन मुनरो ने 76 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम जब इन रनों का पीछा करने उतरी तब डेविड वार्नर ने 24 गेंदों में 59 रन और डार्शी शॉर्ट ने 44 गेंदों में 76 रन बनाए थे।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज़ और ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

रन चेज़  टीम  विपक्षी टीम  स्टेडियम  तारीख  
259/4  साउथ अफ्रीका  वेस्टइंडीज  सेंचुरियन  26 मार्च 2023  
246/4  बुल्गारिया  सर्बिया  सोफिया  26 जून 2022  
245/5  ऑस्ट्रेलिया  न्यूजीलैंड  ऑकलैंड  16 फरवरी 2018  
244/4  बुल्गारिया  जिब्राल्टर  सोफिया  11 जुलाई 2025  
236/6  वेस्टइंडीज  साउथ अफ्रीका  जोहान्सबर्ग  11 जनवरी 2015  
230/8  इंग्लैंड  साउथ अफ्रीका  वानखेड़े  18 मार्च 2016  
229/4  बुल्गारिया  सर्बिया  सोफिया  24 जून 2022  
226/5  इंग्लैंड  साउथ अफ्रीका  सेंचुरियन  16 फरवरी 2020  
226/3  इंग्लैंड  वेस्टइंडीज  सेंट जॉर्ज़  16 दिसंबर 2023  

Share With

Leave a Comment