हांगकांग क्रिकेट सिक्सर्स के हर साल के विजेताओं और सबसे ज्यादा जीतने वाली टीमें

Pankaj Chavda

नवम्बर 9, 2025

हांगकांग क्रिकेट सिक्सर्स का आयोजन हांगकांग और चीन में होता है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1992 से हुई थी। इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों के 6-6 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और 6 ओवर डाले जाते हैं। आइए देखते हैं कि हांगकांग क्रिकेट सिक्सर्स के हर साल के विजेताओं और सबसे ज्यादा जीतने वाली टीमों के बारे में।

सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम

हांगकांग क्रिकेट सिक्सर्स टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग क्रिकेट सिक्सर्स के 6 बार खिताब जीता है। पाकिस्तान की टीम ने 1992, 1997, 2001, 2002, 2011 और 2025 में ट्रॉफी जीती थी।

हांगकांग क्रिकेट सिक्सर्स की दूसरी सबसे सफल टीम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम ने पांच-पांच बार इस टूर्नामेंट का टाइटल जीता है। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम दो बार और ऑस्ट्रेलिया, भारत और वेस्टइंडीज की टीम ने एक बार टाइटल जीता है।

टीम का नाम  विजेता बनने की संख्या  विजेता वर्ष  
पाकिस्तान  6  1992, 1997, 2001, 2002, 2011, 2025  
इंग्लैंड  5  1993, 1994, 2003, 2004, 2008  
दक्षिण अफ्रीका  5  1995, 2006, 2009, 2012, 2017  
श्रीलंका  2  2007, 2024  
ऑस्ट्रेलिया  1  2010  
भारत  1  2005  
वेस्टइंडीज  1  1996  

हांगकांग क्रिकेट सिक्सर्स के हर साल के विजेताओं और उपविजेताओं की सूची

वर्ष  विजेता  उपविजेता  
1992  पाकिस्तान  भारत  
1993  इंग्लैंड  श्रीलंका  
1994  इंग्लैंड  ऑस्ट्रेलिया  
1995  दक्षिण अफ्रीका  इंग्लैंड  
1996  वेस्टइंडीज  भारत  
1997  पाकिस्तान  इंग्लैंड  
2001  पाकिस्तान  दक्षिण अफ्रीका  
2002  पाकिस्तान  इंग्लैंड  
2003  इंग्लैंड  पाकिस्तान  
2004  इंग्लैंड  श्रीलंका  
2005  भारत  वेस्टइंडीज  
2006  दक्षिण अफ्रीका  पाकिस्तान  
2007  श्रीलंका  ऑल स्टार्स  
2008  इंग्लैंड  ऑस्ट्रेलिया  
2009  दक्षिण अफ्रीका  हांगकांग  
2010  ऑस्ट्रेलिया  पाकिस्तान  
2011  पाकिस्तान  इंग्लैंड  
2012  दक्षिण अफ्रीका  पाकिस्तान  
2017  दक्षिण अफ्रीका  पाकिस्तान  
2024  श्रीलंका  पाकिस्तान  
2025  पाकिस्तान  कुवैत  

Share With

Leave a Comment