भारत का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) है। HPCA स्टेडियम का निर्माण 2003 में हुआ था। यह मैदान समुद्र के स्तर से 1457 मीटर की ऊंचाई पर है। यह मैदान हिमालय की पर्वत श्रेणी के बीच में है।

धर्मशाला के HPCA स्टेडियम की बैठक क्षमता 21,200 है। यह स्टेडियम आईपीएल में पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड होता है। यह मैदान बादलों के बीच है, ऐसी अनुभूति होती है। 2023 के वर्ल्डकप में भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले में बीच मैच में यहां पर कोहरा आ गया था।
धर्मशाला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और सीमा रेखा
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थिति होती है। इस मैदान में तेज गेंदबाजों को अच्छा स्विंग प्राप्त होता है। इस मैदान में पवन तेज होने से तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस और स्विंग प्रदान होता है।

धर्मशाला स्टेडियम की सीमा रेखा दूरी 80 मीटर तक विस्तारित की जा सकती है। लेकिन इस मैदान की सामनेवाली सीमा रेखा की दूरी 79 मीटर और वर्गाकार सीमा रेखा की दूरी 68-70 मीटर होती है। IPL में सीमा रेखा की दूरी कम की जाती है। HPCA स्टेडियम के दो एंड हैं, रिवर एंड और कॉलेज एंड। इस मैदान में राई घास आउटफील्ड नजर आती है। इस मैदान की आउटफील्ड धीमी है।
टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड
HPCA क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 25 से 28 मार्च 2017 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 477 रन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च 2024 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 137 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ 25 मार्च 2017 में बनाया था।

HPCA क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 25 मार्च 2017 में बनाया था।
वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड
HPCA क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जनवरी 2013 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 388 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 अक्टूबर 2023 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 112 रन भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 10 दिसंबर 2017 में बनाया था।

HPCA क्रिकेट स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन इंग्लैंड के क्रिकेटर डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 अक्टूबर 2023 में बनाया था।
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड
HPCA क्रिकेट स्टेडियम में पहला T20 इंटरनेशनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर 2015 में खेला गया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 200 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ 2 अक्टूबर 2015 में बनाया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 134 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 मार्च 2016 में बनाया था।

HPCA क्रिकेट स्टेडियम में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर 2015 में बनाया था।
महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड
HPCA क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैच भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 22 मार्च 2016 में खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 109 रन इंग्लैंड की महिला टीम ने वेस्टइंडीज की महिला टीम के विरुद्ध 24 मार्च 2016 में बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 90 रन भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के विरुद्ध 22 मार्च 2016 में बनाया था।
धर्मशाला स्टेडियम में IPL के रिकॉर्ड

धर्मशाला स्टेडियम में IPL में इस मैदान का पहला शतक एडम गिलक्रिस्ट ने लगाया था। गिलक्रिस्ट ने इस मैदान में 122 मीटर का छक्का चार्ल लेंजवल्ड्ट की ओवर में लगाया था। IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में 241 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 167 रन का बचाव किया था।