ICC की ऑल-टाइम सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग, जानें बुमराह किस स्थान पर हैं

Pankaj Chavda

अक्टूबर 4, 2025

ICC ऑल-टाइम बॉलिंग रैंकिंग - thumbnail

क्रिकेट जगत में जब भी कोई खिलाड़ी बॉलिंग, बैटिंग और दोनों में शानदार प्रदर्शन करता है, तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बेस्ट बॉलिंग, बैटिंग और ऑलराउंडर के तौर पर रेटिंग दी जाती है। आईसीसी द्वारा यह रेटिंग टेस्ट, वनडे और टी20 यानी कि तीनों फॉर्मेट में दी जाती है। तो आइए देखते हैं ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग के बारे में।

ऑल-टाइम सर्वश्रेष्ठ ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग: पूरी सूची

टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग रेटिंग 932 पॉइंट्स इंग्लैंड के खिलाड़ी सिडनी बार्न्स को मिली है। इस सूची में दूसरे पायदान पर इंग्लैंड के गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन 931 रेटिंग पॉइंट्स के साथ खड़े हैं। ICC बॉलिंग रैंकिंग पर ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पाने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। जसप्रीत बुमराह को आईसीसी बॉलिंग रेटिंग पर 908 पॉइंट्स मिले हैं।

रेटिंगखिलाड़ीटीमकरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
932सिडनी बार्न्सइंग्लैंड1
931जॉर्ज लोहमैनइंग्लैंड1
922इमरान खानपाकिस्तान1
920मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका1
914ग्लेन मैक्ग्राऑस्ट्रेलिया1
914पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया1
912वर्नोन फिलेंडरदक्षिण अफ्रीका1
912कर्टली एम्ब्रोसवेस्टइंडीज1
912टोनी लॉकइंग्लैंड1
911इयान बॉथमइंग्लैंड1
910मैल्कम मार्शलवेस्टइंडीज1
909वकार यूनिसपाकिस्तान1
909रिचर्ड हैडलीन्यूजीलैंड1
909शॉन पोलकदक्षिण अफ्रीका1
909डेल स्टेनदक्षिण अफ्रीका1
908जसप्रीत बुमराहभारत1
908एलन डेविडसनऑस्ट्रेलिया1
907डेरेक अंडरवुडइंग्लैंड1
905शेन वार्नऑस्ट्रेलिया1
904रविचंद्रन अश्विनभारत1
903जेम्स एंडरसनइंग्लैंड1
903एलेक बेडसरइंग्लैंड1
902कगिसो रबाडादक्षिण अफ्रीका1
901क्लैरी ग्रिमेटऑस्ट्रेलिया1
900बिल ओ’रेलीऑस्ट्रेलिया1
900बिल जॉनस्टनऑस्ट्रेलिया1
899रवींद्र जडेजाभारत1
Share With

Leave a Comment