ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: विजेता, उपविजेता और फाइनलिस्ट टीमों की पूरी सूची

Pankaj Chavda

सितम्बर 5, 2025

ICC महिला वर्ल्ड कप - thumbnail

आईसीसी वूमेन’स क्रिकेट वर्ल्ड कप 1973 से खेला जाना शुरू हुआ है। अब तक 12 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने 9 बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में मुकाबला खेला है, जिनमें से 7 बार ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है। तो आइए देखते हैं कि ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की हर विजेता टीम और उपविजेता टीम के बारे में।

ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता और उपविजेता की सूची

वर्षविजेता टीमउपविजेता टीमस्थान (होस्ट)
1973इंग्लैंडऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
1978ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडभारत
1982ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडन्यूजीलैंड
1988ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया
1993इंग्लैंडन्यूजीलैंडइंग्लैंड
1997ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडभारत
2000न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड
2005ऑस्ट्रेलियाभारतदक्षिण अफ्रीका
2009इंग्लैंडन्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया
2013ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजभारत
2017इंग्लैंडभारतइंग्लैंड
2022ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडन्यूजीलैंड

सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली महिला टीम की सूची

ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पहुंची है। भारतीय महिला टीम दो बार आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, लेकिन एक भी बार चैंपियन नहीं बनी है।

टीमफाइनलविजेता उपविजेता फाइनल वर्ष (विस्तार से)
ऑस्ट्रेलिया9721978, 1982, 1988, 1997, 2000, 2005, 2013, 2022, 2000
इंग्लैंड8441973, 1978, 1982, 1988, 1993, 2009, 2017, 2022
न्यूजीलैंड5141993, 1997, 2000, 2009, 2022
भारत2022005, 2017
वेस्टइंडीज1012013
Share With

Leave a Comment