भारत बनाम पाकिस्तान T20I: जीत, हार के रिकॉर्ड और सभी मैचों के परिणाम

Pankaj Chavda

सितम्बर 14, 2025

भारत बनाम पाकिस्तान T20I - thumbnail

क्रिकेट जगत में जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता है, तब हर एक क्रिकेट फैन की नजर इस मैच पर बनी रहती है। भारत और पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही आमने-सामने खेलते हैं। भारत और पाकिस्तान ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आमने-सामने 15 मैच खेले हैं। तो आइए देखते हैं भारत बनाम पाकिस्तान का T20I क्रिकेट में हेड-टु-हेड सभी मैचों के परिणाम के बारे में।

भारत vs पाकिस्तान T20I हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

  • कुल मैच खेले गए: 15
  • भारत ने जीते: 12
  • पाकिस्तान ने जीते: 3
  • टाई: 1 (भारत ने बॉल-आउट में जीता)

T20I क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान के सभी परिणाम :-

क्रमांकतारीखटूर्नामेंट/सीरीज़स्थानपरिणाम
114 सितम्बर 2007ICC वर्ल्ड T20 (ग्रुप स्टेज)किंग्समीड, डरबनमैच टाई; भारत ने बॉल-आउट जीता
224 सितम्बर 2007ICC वर्ल्ड T20 (फाइनल)वांडरर्स, जोहान्सबर्गभारत 5 रन से जीता
330 सितम्बर 2012ICC वर्ल्ड T20 (सुपर 8)प्रेमदासा, कोलंबोभारत 8 विकेट से जीता
425 दिसम्बर 2012पाकिस्तान टूर ऑफ इंडिया 1st T20Iएम. चिन्नास्वामी, बेंगलुरुपाकिस्तान 5 विकेट से जीता
528 दिसम्बर 2012पाकिस्तान टूर ऑफ इंडिया 2nd T20Iसरदार पटेल, अहमदाबादभारत 11 रन से जीता
621 मार्च 2014ICC वर्ल्ड T20 (ग्रुप स्टेज)शेर-ए-बांग्ला, मीरपुरभारत 7 विकेट से जीता
727 फरवरी 2016एशिया कपशेर-ए-बांग्ला, मीरपुरभारत 5 विकेट से जीता
819 मार्च 2016ICC वर्ल्ड T20 (ग्रुप स्टेज)ईडन गार्डन्स, कोलकाताभारत 6 विकेट से जीता
924 अक्टूबर 2021ICC T20 वर्ल्ड कप (ग्रुप स्टेज)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईपाकिस्तान 10 विकेट से जीता
1028 अगस्त 2022एशिया कप (ग्रुप स्टेज)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईभारत 5 विकेट से जीता
114 सितम्बर 2022एशिया कप (सुपर फोर)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईपाकिस्तान 5 विकेट से जीता
1223 अक्टूबर 2022ICC T20 वर्ल्ड कप (ग्रुप स्टेज)मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्नभारत 4 विकेट से जीता
139 जून 2024ICC T20 वर्ल्ड कप (ग्रुप स्टेज)नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, न्यूयॉर्कभारत 6 रन से जीता
1414 सितम्बर 2025एशिया कप (ग्रुप स्टेज)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईभारत 7 विकेट से जीता
14=521 सितम्बर 2025एशिया कप (सुपर फोर)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईभारत 6 विकेट से जीता
Share With

Leave a Comment