महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेटरों के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

Pankaj Chavda

सितम्बर 30, 2025

महिला कप भारतीय सीजन रन - thumbnail

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर टीम की हर एक महिला क्रिकेटर शानदार प्रदर्शन करती है। भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने भी हर एक सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। कई भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने हर सीजन में बहुत रन भी बनाए हैं। तो आइए देखते हैं कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में।

मिताली राज – 2017

mithali raj 2017 world cup

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने 2017 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। मिताली राज ने 2017 में 9 मैचों में 55.44 की औसत और 70.15 की स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए थे। इस सीजन के क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिताली राज का बेस्ट स्कोर 109 रन था।

पूनम रावत – 2017

महिला कप भारतीय सीजन रन punam raut

भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम रावत ने 2017 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 42.33 की औसत और 67.43 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे। इंग्लैंड में खेले गए 2017 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पूनम रावत ने एक शतक भी बनाया था। 2017 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पूनम रावत का बेस्ट स्कोर 106 रन था।

हरमनप्रीत कौर – 2017

महिला कप भारतीय सीजन रन harmanpreet kaurr

भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने 2017 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 8 पारियों में 95.47 की स्ट्राइक रेट और 59.83 की औसत से 359 रन बनाए थे। 2017 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने एक शतक भी बनाया था, तब उनका बेस्ट स्कोर 173* रन था।

स्मृति मंधाना – 2021-22

smriti mandhana

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 2021-22 के टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने सात मैचों में 78.04 की स्ट्राइक रेट और 46.71 की औसत से 327 रन बनाए थे। 2021-22 के टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना ने एक शतक भी बनाया था और उनका बेस्ट स्कोर 123 रन था।

हरमनप्रीत कौर – 2021-22

Harmanpreet kaurr

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 2021-22 के टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सीजन में 91.64 की स्ट्राइक रेट और 53 की औसत से सात मैचों में 318 रन बनाए थे। 2021-22 के टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर ने एक शतक भी बनाया था, तब उनका बेस्ट स्कोर 109 रन था।

Share With

Leave a Comment