IPL 2025 में दिग्वेश राठी ने कितनी बार और कितना जुर्माना भरा

Pankaj Chavda

May 21, 2025

दिग्वेश जुर्माना - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर साल जब कोई खिलाड़ी मैच का नियम तोड़ता है, तब उसे जुर्माना भरना पड़ता है। क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के नियम का भंग करने पर खिलाड़ी को मैच फीस में से जुर्माना भरना पड़ता है। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने इस साल कई बार जुर्माना भरा है। तो चलिए देखते हैं कि दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में कुल कितना जुर्माना भरा है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ

Digvesh & Priyansh

दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में पहली बार पंजाब किंग्स के खिलाफ जुर्माना भरा था। उसने पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद उसके पीछे जाकर नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। तब लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी को मैच फीस में से 25 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था। पंजाब किंग्स के खिलाफ 1.85 लाख का जुर्माना भरना पड़ा था।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ

दिग्वेश Rathi जुर्माना

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ दिग्वेश राठी को मैच फीस के 50% दंड भरना पड़ा था। उसने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करके नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। तब उसे 3.75 लाख का जुर्माना भरना पड़ा था। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पावर प्ले में बहुत बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक लगा दिया था। जब आठवां ओवर लेकर दिग्वेश राठी आया, तब उसके ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हो गए थे। अभिषेक शर्मा को आउट करते ही दिग्वेश राठी ने उनके सामने नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। उन दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। इसके चलते दिग्वेश राठी को मैच फीस के 50% दंड और एक मैच के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी का कुल जुर्माना

आईपीएल में दिग्वेश की सैलरी टैक्स के साथ 30 लाख है। उनमें से दिग्वेश राठी ने अब तक 9.37 लाख का जुर्माना भरना पड़ा है।

Share With

Leave a Comment