आईपीएल 2026: चेन्नई (CSK) की रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की पूरी जानकारी

Pankaj Chavda

नवम्बर 15, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस बार सीएसके की टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जिनमें से कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है और कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया है। तो आईए देखते हैं कि आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिटेन और रिलीज की गए खिलाड़ियों की पूरी सूची के बारे में।

रिटेन की गए खिलाड़ियों

CSK आईपीएल 2026 के लिए 16 खिलाड़ियों को रिटर्न किया गया है जिम कप्तान ऋतुराज गायकवाड और अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी शामिल है। इसके अलावा संजू सैमसंग को राजस्थान रॉयल से ट्रेड करके टीम में शामिल किया गया है। सीएसके की मैनेजमेंट ने संजू सैमसंग को लंबे समय तक टीम में विकेट कीपर कप्तान के तौर पर रखने की सोच रखी है। कुछ युवा बल्लेबाज जैसे आयुष म्हात्रे, डेवाल्ट ब्रेविस और नूर अहमद भी रिटेन किया गया है।

CSK team for IPL

CSK के रिटेन खिलाड़ियों की सूची:

  • रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान) – ₹18 करोड़
  • एमएस धोनी (विकेटकीपर) – ₹4 करोड़
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर) – ₹18 करोड़ (राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड)
  • शिवम दुबे – ₹12 करोड़
  • डेवाल्ड ब्रेविस – ₹2.2 करोड़
  • नूर अहमद – ₹10 करोड़
  • खलील अहमद – ₹4.8 करोड़
  • नाथन एलिस – ₹2 करोड़
  • जेमी ओवरटन – ₹1.5 करोड़
  • अंशुल कम्बोज – ₹3.4 करोड़
  • गुर्जपनीत सिंह – ₹2.2 करोड़
  • श्रेयस गोपाल – ₹30 लाख
  • मुकेश चौधरी – ₹30 लाख
  • आयुष म्हात्रे – ₹30 लाख
  • उर्विल पटेल (विकेटकीपर) – ₹30 लाख
  • रामकृष्ण घोष – ₹30 लाख

रिलीज़ किए गए खिलाड़ी

आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम ने कई बड़े नाम को रिलीज किया है। जिन में रविंद्र जडेजा और सैम करन शामिल है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र और मथिसा पथिराना को टीम मैनेजमेंट ने इसलिए रिटेन नहीं किया गया क्योंकि CSK की टीम कुछ नए टैलेंट को टीम में शामिल करना चाहती है।

रिलीज़ खिलाड़ियों की सूची:

  • रवींद्र जडेजा (राजस्थान रॉयल्स को ट्रेड)
  • सैम करन (राजस्थान रॉयल्स को ट्रेड)
  • डेवोन कॉनवे
  • रचिन रवींद्र
  • मथीशा पथिराना
  • राहुल त्रिपाठी
  • विजय शंकर
  • दीपक हुड्डा
  • शैक राशिद
  • कमलेश नागरकोटी
  • आंद्रे सिद्धार्थ
  • वंश बेदी

टीम की रणनीति और आगे की राह

CSK के पास आगामी नीलामी के लिए ₹43.4 करोड़ की शेष राशि है, जिससे वे अपनी टीम को और मजबूत बना सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के मैनेजमेंट ने संजू सैमसंग को लंबे समय तक टीम में विकेटकीपर कप्तान के तौर पर रखने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम से ट्रेड किया है। आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को युवा जोश के तौर पर टीम में रखा है।


Share With

Leave a Comment