इंडियन प्रीमियर लीग में टीमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती हैं। लेकिन कई टीमें अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर देती हैं। कुछ टीमों के आंकड़े भी सबको चौंकाने वाले होते हैं। तो चलिए ऐसा ही कुछ चौंकाने वाले आंकड़ों के बारे में देखते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ऑल आउट होने वाली टीमें कौन-कौन सी हैं?
दिल्ली कैपिटल्स(DC)
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑल आउट होने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है। यह एक शर्मनाक रिकॉर्ड है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल इतिहास में 30 बार ऑल आउट हो चुकी है।
पंजाब किंग्स(PBKS)
पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम आईपीएल में all out होने के रिकॉर्ड में दूसरे पायदान पर है। पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास में 26 बार ऑल आउट हो चुकी है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल में 26 बार ऑल आउट हो चुकी है। इस शर्मनाक रिकॉर्ड में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम तीसरे पायदान पर है।
राजस्थान रॉयल्स(RR)
आईपीएल में पहले सीजन में ही चैंपियंस बनने वाली टीम इस शर्मनाक रिकॉर्ड में भी टॉप पर है। राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल इतिहास में 25 बार ऑल आउट हो चुकी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में 23 बार ऑल आउट हो चुकी है। आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी सबसे सफल टीम है।
मुंबई इंडियंस(MI)
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम जिसने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है, वह मुंबई इंडियंस (MI) की टीम आईपीएल में 20 बार ऑल आउट हो चुकी है।
सनराइजर्स हैदराबाद(SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में एक बार चैंपियंस बनी है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल इतिहास में 16 बार all out हो चुकी है। आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा टोटल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ही बनाया है।
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास में पांच बार चैंपियंस बनी है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 11 बार all out हो चुकी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG)
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 2022 से आईपीएल खेलना शुरू किया है। फिर भी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पांच बार all out हो चुकी है।
गुजरात टाइटंस(GT)
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में 2020 में पहला सीजन खेला था। अब तक आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम चार बार all out हो चुकी है।