IPL सीजन में सबसे खराब एवरेज से खेलने वाले कप्तान

Pankaj Chavda

May 20, 2025

खराब एवरेज - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तानों के नाम भी अच्छा या खराब रिकॉर्ड दर्ज होता है। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखकर एक सवाल उठता है कि, “आईपीएल के एक सीजन में कप्तान के तौर पर किसका एवरेज सबसे खराब है?”

इयोन मोर्गन

Eoin morgan's खराब एवरेज

आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन का कप्तान के तौर पर सबसे खराब एवरेज है। इयोन मोर्गन ने आईपीएल 2021 में 11.08 की एवरेज से 133 रन बनाए थे। मोर्गन की खराब औसत के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने प्लेऑफ में स्थान पाया था। प्लेऑफ में मैच जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह हार गई थी।

हरभजन सिंह

Harbhajan singh

मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2012 में हरभजन सिंह को अपनी टीम का कप्तान बनाया था। लेकिन आईपीएल 2012 में हरभजन सिंह ने 12 की एवरेज से 108 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी कप्तान का दूसरा सबसे खराब औसत है।

ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी और कप्तान ऋषभ पंत है। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ में खरीदा था। आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने 13.73 की एवरेज से केवल 151 रन बनाए हैं। इस साल उनके खराब प्रदर्शन के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस साल ऋषभ पंत सात बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हो गए हैं।

शेन वार्न

Shane warne

ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान गेंदबाज शेन वार्न ने आईपीएल 2009 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम की कप्तानी संभाली थी। कप्तान के तौर पर उस साल शेन वार्न ने 13.50 की एवरेज से 108 रन बनाए थे। शेन वॉर्न का आईपीएल करियर का बैटिंग एवरेज 9.9 है।

Share With

Leave a Comment