इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम बहुत खराब स्थिति से गुजर रही है। CSK की टीम पहले 11 मुकाबलों में से केवल दो ही मुकाबलों में जीत हासिल कर पाई है। CSK की टीम को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो चलिए देखते हैं उनके हार के मुख्य कारण क्या हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कई सलामी बल्लेबाजों का प्रयोग किया है। राहुल त्रिपाठी, सचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे – ये तीनों सलामी बल्लेबाजों के तौर पर फ्लॉप रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ अच्छा खेल रहा था, लेकिन इंजरी की वजह से वह पूरे सीजन से बाहर हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने केवल तीन ही बार अर्धशतकीय साझेदारी दर्ज की है। जब से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आयुष म्हात्रे और शेख रसीद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर लिया है, तब से वे दोनों CSK टीम को एक बढ़िया शुरुआत दे रहे हैं। इस साल सीएसके की टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उनके ओपनर हैं।
यह टीम पहली बार आईपीएल इतिहास में दो बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के खिलाफ हारी है। इस साल सीएसके की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम.ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई और चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में हार को पचाना पड़ा है।
CSK की टीम को पावर प्ले में विकेट खोना
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बल्लेबाज इस साल खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पावर प्ले में सबसे खराब आंकड़े हैं। IPL 2025 में जो भी टीम पावर प्ले अपने नाम करती है, वह 90% मैच जीत जाती है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक पावर प्ले में 20 विकेट खोए हैं। सीएसके की टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे के बल्ले से इस साल रन नहीं बन रहे हैं। उसने 11 मैचों में 256 रन ही बना पाया है।

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने भी उनके फैंस को नाराज किया है। सीएसके की टीम ने पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट खोए हैं और पावर प्ले में सबसे कम विकेट लिए हैं। CSK की टीम दो बार पावर प्ले में विकेट चटकाने में असमर्थ रही है। पावर प्ले में सबसे खराब इकोनॉमी CSK की टीम की है।
रन चेस और कैच ड्रॉप
चेन्नई सुपर किंग्स के नाम एक और खराब रिकॉर्ड है। पिछले तीन-चार साल से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक भी बार 180+ से ऊपर का रन चेस नहीं कर पाई है।

IPL 2025 में कैच छोड़ने की रेस में CSK की टीम टॉप पर है। वह टीम 64.3 प्रतिशत ही कैच कर पाती है। इसका मतलब हुआ कि वह टीम 10 में से केवल 6 ही कैच पकड़ सकती है। IPL 2025 में सबसे खराब कैचिंग क्षमता CSK के खिलाड़ी विजय शंकर के नाम है। वह केवल 40% ही कैच पकड़ पाता है।