IPL में सबसे ज्यादा इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड जीतने वाली टीम और खिलाड़ियों की सूची

Pankaj Chavda

सितम्बर 7, 2025

इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर साल इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड दिया जाता है। आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड हर सीजन में युवा खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया हो और जो कुछ विशेष मापदंडों के नियम में आते हों। तो आइए देखते हैं कि आईपीएल के हर साल के इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड विजेता खिलाड़ियों के बारे में।

वर्षइमर्जिंग प्लेयरटीम
2008श्रीवत्स गोस्वामीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2009रोहित शर्माडेक्कन चार्जर्स
2010सौरभ तिवारीमुंबई इंडियंस
2011इकबाल अब्दुल्लाकोलकाता नाइट राइडर्स
2012मंदीप सिंहकिंग्स इलेवन पंजाब
2013संजू सैमसनराजस्थान रॉयल्स
2014अक्षर पटेलकिंग्स इलेवन पंजाब
2015श्रेयस अय्यरदिल्ली डेयरडेविल्स
2016मुस्ताफिजुर रहमानसनराइजर्स हैदराबाद
2017बासिल थंपीगुजरात लायंस
2018ऋषभ पंतदिल्ली डेयरडेविल्स
2019शुभमन गिलकोलकाता नाइट राइडर्स
2020देवदत्त पडिक्कलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2021रुतुराज गायकवाड़चेन्नई सुपर किंग्स
2022उमरान मलिकसनराइजर्स हैदराबाद
2023यशस्वी जायसवालराजस्थान रॉयल्स
2024नितीश के रेड्डीसनराइजर्स हैदराबाद
2025साई सुदर्शनगुजरात टाइटन्स

सबसे ज्यादा इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड विजेता की टीम

टीम का नामजीत की संख्या
सनराइजर्स हैदराबाद4
किंग्स इलेवन पंजाब2
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2
कोलकाता नाइट राइडर्स2
दिल्ली डेयरडेविल्स2
राजस्थान रॉयल्स2
गुजरात टाइटन्स1
चेन्नई सुपर किंग्स1
डेक्कन चार्जर्स1
मुंबई इंडियंस1
गुजरात लायंस1

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बार इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड जीता है। सनराइजर्स हैदराबाद के 4 खिलाड़ियों ने यह अवार्ड जीता है।

इमर्जिंग प्लेयर पुरस्कार के मुख्य मानदंड

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच या उससे कम टेस्ट मैच खेले हों।
  • 20 या उससे कम वन डे इंटरनेशनल मैच खेले हों।
  • 15 या उससे कम T20 इंटरनेशनल मैच खेले हों।
  • खिलाड़ी ने पहले कभी इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड नहीं जीता हो।
Share With

Leave a Comment