IPL में सबसे ज्यादा बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक पूरा करने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

May 22, 2025

20 से कम गेंदों - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले कुछ सालों से बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले साल आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों ने विस्फोटक प्रदर्शन कर कई बार 250+ का टोटल खड़ा किया था। ऐसी विस्फोटक पारियां देखकर सवाल उठता है कि, “आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं?”

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल में चार बार 20 से कम गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था, उस मैच में निकोलस पूरन ने 36 गेंद में 72 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंद में 70 रन बनाए थे। इन दो शुरुआती पारियों में पूरन ने अपनी काबिलियत सबको बता दी थी।

अभिषेक शर्मा

Abhishek sharma in SRH

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल इतिहास में चार बार अपना अर्धशतक 20 से कम गेंदों में लगाया है। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 गेंद में 59 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेस किया था, तब अभिषेक शर्मा ने 55 गेंद में 141 रन बनाए थे।

ट्रेविस हेड

Travis head in SRH

ट्रेविस हेड ने आईपीएल में तीन बार 20 से कम गेंद में अपना अर्धशतक जड़ दिया है। आईपीएल 2025 में हेड का उतना अच्छा फॉर्म नहीं रहा है, लेकिन आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड ने कई विस्फोटक पारियां खेली थीं।

जेक फ्रेजर मैकगर्क

Jake fraser McGurk in DC

जेक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में अपना आईपीएल डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया था। उन्होंने आईपीएल में तीन बार 20 से कम गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। ये तीनों अर्धशतक आईपीएल 2024 में ही बनाए गए थे। आईपीएल 2025 में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने केवल 10 रन ही बनाए हैं।

Share With

Leave a Comment