इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2008 से शुरू हुआ है। सभी टीमों के पास उनके फैंस नजर आते हैं। लेकिन IPL में सबसे ज्यादा फैंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास नजर आते हैं।
इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फैंस फॉलोवर्स
इंस्टाग्राम की बात की जाए तो वहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के ऑफिशियल पेज पर 18.7 मिलियन फैंस फॉलोवर्स हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ऑफिशियल पेज पर 18.1 मिलियन फैंस फॉलोवर्स हैं। मुंबई इंडियंस की टीम के ऑफिशियल पेज पर 16.7 मिलियन फैंस फॉलोवर्स हैं। IPL इतिहास की सबसे दो सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से ज्यादा फैंस फॉलोवर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के हैं। किसी भी सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के फैंस फॉलोवर्स ज्यादा हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मुकाबला जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में होता है, तब आपको मैदान में केवल RCB की ही आवाज सुनाई देती है। जो RCB की सबसे बड़ी ताकत है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मुकाबला किसी भी स्टेडियम में होगा, आपको RCB के समर्थक नजर आएंगे। दूसरी टीमों के फैंस केवल अपनी घरेलू टीम के होम ग्राउंड में ज्यादा नजर आते हैं।
RCB के फैंस आपको किसी भी मुकाबले में किसी भी स्टेडियम में नजर आते हैं। फुटबॉल की टीमों का मुकाबला होता है, वहां भी आपको RCB की जर्सी पहन के बैठे हुए फैंस नजर आते हैं। मुकाबला जब इंटरनेशनल टीमों का होता है, वहां भी RCB के फैंस नजर आते हैं।

हर जगह पर RCB के फैन्स की मौजूदगी
144 साल बाद प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ का आयोजन हुआ था। RCB के फैंस RCB की जर्सी लेकर महाकुंभ में RCB की जर्सी को शाही स्नान कराते दिखे थे। फिलहाल में स्काई डाइविंग की प्रैक्टिस करते लोग भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की जर्सी लेकर छलांग लगाते नजर आए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। चेन्नई में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस RCB… RCB चिल्लाते नजर आए थे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम हो या कोलकाता के ईडन गार्डन में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने आते हैं।

17 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने IPL ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन RCB के फैंस इतने वफादार हैं कि वे हर साल अपनी टीम को सपोर्ट करने आते हैं। हर साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के फैंस की संख्या बढ़ती जाती है।
FAQS
किस IPL टीम के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स हैं?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फैंस फॉलोवर्स हैं।