इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) का यह 18वां प्लेऑफ होने वाला है। आईपीएल में कुछ कारनामे कप्तान के नाम भी होते हैं। आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स की टीम केवल तीन ही बार प्लेऑफ में पहुंची है। तो देखते हैं कि पंजाब किंग्स को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाने वाले कप्तानों के बारे में।
युवराज सिंह (PBKS 2008)

भारतीय ऑलराउंडर और बल्लेबाज युवराज सिंह ने पंजाब किंग्स को आईपीएल के पहले सीजन में ही प्लेऑफ में पहुंचाया था। लेकिन पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में हार गई थी। वह टीम आईपीएल 2008 में फाइनल में नहीं पहुंची थी। आईपीएल 2008 में युवराज सिंह की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में से 10 मैच जीतकर 20 पॉइंट के साथ प्लेऑफ में पहुंची थी।
जॉर्ज बेली (PBKS 2014)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान जॉर्ज बेली आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान थे। आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स की टीम ने प्वाइंट टेबल में टॉप 2 की पोजीशन पर फिनिश किया था। इसलिए पंजाब किंग्स की टीम का यह दूसरा प्लेऑफ था। सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हराकर पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची थी। उस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रही थी।
श्रेयस अय्यर (PBKS 2025)
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है। इस साल पंजाब किंग्स की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग का बहुत बड़ा योगदान है। आईपीएल 2025 में ग्रुप स्टेज के हर मैच में पंजाब किंग्स के अलग-अलग खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। IPL 2025 में पंजाब किंग्स की टीम रनर अप रही थी।