आईपीएल में रोहित शर्मा के सभी टीमों के खिलाफ रन और कप्तानी में जीत-हार

Pankaj Chavda

सितम्बर 3, 2025

आईपीएल रोहित शर्मा रन - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा है, क्योंकि रोहित शर्मा बतौर कप्तान आईपीएल का एक भी फाइनल मैच नहीं हारा है। आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही सुप्रसिद्ध हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल में 7046 रन बनाए हैं। तो आइए देखते हैं कि आईपीएल में रोहित शर्मा के सभी टीमों के खिलाफ रन और कप्तानी में जीत-हार के आंकड़ों के बारे में।

आईपीएल में सभी टीमों के खिलाफ रोहित शर्मा द्वारा बनाए गए रनों की सूची

टीममैचरन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)351,083
दिल्ली कैपिटल्स (DC)361,052
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)36972
पंजाब किंग्स (PBKS)33880
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)34848
राजस्थान रॉयल्स (RR)30600
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)25535
राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS)6178
डेक्कन चार्जर्स (DC)4175
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)7177
गुजरात टाइटन्स (GT)8221
गुजरात लायंस (GL)482
पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI)6135
मुंबई इंडियंस (MI)6103
कोच्चि टस्कर्स केरला (KTK)10

रोहित शर्मा ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स, इन दोनों टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल में 7 टीमों के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा के IPL में प्रमुख कप्तानों के खिलाफ कप्तान रहते हुए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने आईपीएल के सभी टीमों के कप्तानों में से सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के सामने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं और जीते हैं।

कप्तान (टीम)मैचजीत (रोहित शर्मा)हारजीत प्रतिशत
MS धोनी (CSK)2011955%
विराट कोहली (RCB)19117 (1 टाई)60.5%
गौतम गंभीर (KKR)138561.5%
श्रेयस अय्यर (DC/KKR)106460%
केएल राहुल (PBKS/LSG)83537.5%
डेविड वॉर्नर (SRH/DC)127558.3%
संजू सैमसन (RR)85362.5%
हार्दिक पांड्या (GT)42250%
स्टीव स्मिथ (RR/RPSG)74357.1%
दिनेश कार्तिक (KKR)85362.5%
केन विलियमसन (SRH)74357.1%
रविचंद्रन अश्विन (PBKS)32166.7%
अजिंक्य रहाणे (RR/RPSG)53260%
एडम गिलक्रिस्ट (DC/PBKS)32166.7%
सौरव गांगुली (KKR/PWI)220100%
ब्रेंडन मैक्कलम (GL/KKR)21150%
सुरेश रैना (CSK) (स्टैंड-इन)21150%
मयंक अग्रवाल (PBKS)21150%
Share With

Leave a Comment