IPL इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाला एकमात्र कप्तान

Pankaj Chavda

May 20, 2025

फाइनल कप्तान - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर दिन एक नया कीर्तिमान बनता है। आईपीएल में खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तानों का भी नया कीर्तिमान बनता है। ऐसा ही एक कप्तान का नया कीर्तिमान, “आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाला कप्तान।”

श्रेयस अय्यर

shreyas iyer

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में कप्तानी करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आईपीएल इतिहास में श्रेयस अय्यर पहले कप्तान हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया है। श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम को फाइनल में पहुंचाया है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

DC ipl 2020

आईपीएल 2019 और आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंची थी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल इतिहास में पहली बार 2020 में आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला था, जो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेला गया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को दो बार प्लेऑफ में पहुंचाया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Kkr champion in 2024

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर को अपनी टीम का कप्तान बनाया था। उन्होंने पहले साल में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाया था और 10 साल बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल में चैंपियन बनाया था।

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा था और उनको पंजाब किंग्स (PBKS) का कप्तान बनाया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 में 3 प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड भी मिले हैं। गुजरात टाइटंस (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और Mumbai indians के खिलाफ ये अवार्ड मिले थे। इस सीजन में अय्यर ने 16 पारियों में 603 रन बनाए हैं।

Share With

Leave a Comment