इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद: टेस्ट, वनडे, टी20 के रिकॉर्ड और भारतीय टीम प्रदर्शन

Pankaj Chavda

सितम्बर 18, 2025

इकबाल स्टेडियम - thumbnail

इकबाल क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान के फैसलाबाद में स्थित है। इस स्टेडियम को लायलपुर स्टेडियम के नाम से भी पहचाना जाता है। इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1978 में हुआ था। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 17,000 है। इस स्टेडियम का मालिक और ऑपरेटर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

इकबाल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान और भारत के बीच 16-21 अक्टूबर 1978 में खेला गया था। इस स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 674 रन पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर 1984 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 53 रन वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर 1986 में बनाया था।

sanath jayasuriya 253 run at इकबाल स्टेडियम

फैसलाबाद के इस क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 253 रन श्रीलंका के क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 अक्टूबर 2004 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

इकबाल क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 23 नवंबर 1984 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 314 रन पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 दिसंबर 2003 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 151 रन वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 दिसंबर 2006 में बनाया था।

mohammad yousuf 108_ run

फैसलाबाद के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 108* रन पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने जिंबाब्वे के खिलाफ 3 जनवरी 2008 में बनाया था।


🏏फैसलाबाद क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड का प्रकारविवरण
पहला टेस्ट मैचभारत vs पाकिस्तान, 16-21 अक्टूबर 1978
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल603 रन vs पाकिस्तान, 21 जनवरी 2006
सबसे कम टीम टोटल286 रन vs पाकिस्तान, 3 जनवरी 1983
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर148 रन (महेंद्र सिंह धोनी) vs पाकिस्तान, 21 जनवरी 2006

Share With

Leave a Comment