इरफान पठान टीम में लीडरशिप के गुण वाले खिलाड़ी को न देखकर सिलेक्टर पर भड़के

Pankaj Chavda

August 20, 2025

इरफान पठान टीम - thumbnail

एशिया कप 2025 की भारतीय स्क्वाड 19 अगस्त को घोषित हुई थी। इस टीम में कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को स्थान नहीं मिला है। इरफान पठान भारतीय स्क्वाड में लीडरशिप के गुण वाले खिलाड़ी को न देखकर नाखुश नजर आए हैं।

इरफान पठान ऑन श्रेयस अय्यर

इरफान पठान ने कहा है कि श्रेयस अय्यर का एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह न मिलने से आगामी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कमजोर नजर आएगी। श्रेयस अय्यर मात्र मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं हैं, बल्कि उनमें लीडरशिप के गुण भी नजर आ रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को चैंपियन बनाया था। 2025 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 11 साल के बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था। इसलिए श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाएंगे, ऐसा इरफान पठान का मानना था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

shreyas iyer champions trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 48.60 की एवरेज से 243 रन बनाए थे। इरफान पठान ने कहा कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनी है और उसका मुख्य आधार श्रेयस अय्यर थे। भारतीय टीम को 2026 में T20 वर्ल्ड कप जीतना होगा तो मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर जैसा बल्लेबाज होना चाहिए।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रेयस का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए 51 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 47 पारियों में 30.66 की एवरेज और 136.12 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर में 8 अर्धशतक बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर का आईपीएल में प्रदर्शन

इरफान पठान का मानना था कि आईपीएल के प्रदर्शन की वजह से शुभमन गिल को भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है तो श्रेयस अय्यर ने भी आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 17 मैचों में 50.33 की एवरेज और 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए हैं। आईपीएल में क्वालीफायर 2 में श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 41 गेंदों में 87 रन बनाकर पंजाब किंग्स की टीम को फाइनल में पहुंचाया था।

Share With

Leave a Comment