महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने शर्मनाक स्कोर बनाया

Pankaj Chavda

अक्टूबर 3, 2025

महिला वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका - thumbnail

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर 2025 को हुई थी। इस बार 2025 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारतीय टीम और श्रीलंका की टीम कर रही है, तब कुछ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाते हैं और कुछ मुकाबले भारत में खेले जाते हैं। आईसीसी वूमेन’स वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने शर्मनाक स्कोर में ऑल आउट हो गई है, तो आइए यह मैच की पूरी जानकारी देखते हैं।

महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम का सबसे कम टीम टोटल

आईसीसी वूमेन’स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का चौथा मुकाबला इंग्लैंड की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 3 अक्टूबर 2025 को खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।

साउथ अफ्रीका की महिला टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तब सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट लिसी स्मिथ की गेंदबाजी में दूसरे ओवर में आउट हो गई थी। तीसरे ओवर में साउथ अफ्रीका की महिला टीम की दूसरी सलामी बल्लेबाज ताजमीन बिट्स लैंसी स्मिथ की दूसरी ओर में बोल्ड आउट हो गई थी। शुरुआती ओवरों में ही साउथ अफ्रीका की महिला टीम की विकेट गिरना शुरू हो गई थी।

साउथ अफ्रीका की महिला टीम

इस मैच में पहले ही पावर प्ले में साउथ अफ्रीका की पांच विकेट गिर गई थी। बाद में 20.4 ओवर में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ऑल आउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका की महिला टीम की ओर से सिनलो जाफ्टा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, उसने इस मैच में 22 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की महिला टीम केवल 69 स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी, जो आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का सबसे कम और शर्मनाक स्कोर भी है।

इंग्लैंड की महिला टीम का प्रदर्शन

इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए हैं। लॉरेन बेल ने एक विकेट चटकाया था। नेट जेवियर ब्रंट ने पांच रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, सोफी एक्लेस्टोन ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए थे, चार्ली डीन ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे और लैंसी स्मिथ ने 7 रन देकर 3 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था। इंग्लैंड की महिला टीम ने यह रनों का पीछा बिना विकेट खोए 14.1 ओवर में सफलतापूर्वक कर लिया था।

linsey smith player of the match

मैच समरी

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम

  • सर्वाधिक रन: सिनलो जाफ्टा – 22 रन (36 गेंद)
  • टीम स्कोर: 69 ऑल आउट (20.4 ओवर)

इंग्लैंड महिला टीम

  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: लैंसी स्मिथ – 4 ओवर, 7 रन, 3 विकेट (2 मेडन ओवर)
  • सर्वाधिक रन: एमी जोन्स – 40 रन (50 गेंद)

प्लेयर ऑफ़ द मैच: लैंसी स्मिथ

Share With

Leave a Comment