इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हे। पिछले दो तीन मुकाबलों से लियाम लिविंगस्टोन RCB के लिए अच्छा नहीं खेल रहा हे। इसलिए लिविंगस्टोन की जगह पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का मैनेजमेंट जैकब बेथेल को प्लेयिंग 11 में शामिल करना चाहता हे।
IPL में अबतक का लिविंगस्टोन का प्रदर्शन
RCB के लिए IPL 2025 में लियाम लिविंगस्टोन 6 मैच खेला हे। उसमें 5 पारी में केवल 83 रन बनाए हे। उसका बेटिंग एवरेज 20.75 ही हे। लिविंगस्टोन ने केवल एक ही बार अर्धशतक गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगाया हे। उसके बाद वो लगातार रन नहीं पा रहा हे।

लिविंगस्टोन ने 5 पारी में गेंदबाजी की हे। उसमें केवल 2 ही विकेट लिया हे। IPL 2025 में उसका गेंदबाजी का एवरेज 38 ओर इकोनॉमी 8.44 हे। लिविंगस्टोन का यह फॉर्म रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए चिंता का विषय बना हुआ हे।
आईपीएल में किसी भी टीम अपने प्लेयिंग 11 में 4 ही विदेशी खिलाड़ी रख सकता हे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए फिलिप साल्ट, टीम डेविड ओर जोश हेजलवुड बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हे। इसलिए RCB की टीम लियाम लिविंगस्टोन की जगह पर जैकब बेथेल को टीम में शामिल करना चाहता हे।
जैकब बेथेल का क्रिकेट करियर
जैकब बेथेल 21 साल का इंग्लैंड का खिलाड़ी हे। उसने अबतक IPL में एक भी मुकाबला नहीं खेल हे। लेकिन जैकब बेथेल ने इंटरनेशनल टी 20 में 9 पारी खेली हे। उसमें उसने 147.37 की स्ट्राइक रेट ओर 32.67 की एवरेज से 196 रन बनाए हैं। जैकब बेथेल दाएं हाथों का ऑलराउंडर बल्लेबाज हे। उसने घरेलू क्रिकेट में कई विस्फोटक पारी खेली हे। उसने BBL में भी तूफानी पारी खेली हे।

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने जैकब बेथेल को 2.60 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। जैकब बेथेल इंग्लैंड टीम का उभरता सितारा हे। RCB के फैन्स जब फिलिप साल्ट को पर सवाल उठा रहे थे, तब फिलिप साल्ट ने कहा था कि आप युटुब पे जाके जैकब बेथेल का बेटिंग देख सकते हो।
FAQS
जैकब बेथेल बोलिंग ओर बेटिंग कर सकता हे?
जैकब बेथेल बोलिंग ओर बेटिंग दोनों कर सकता हे। वो इंग्लैंड की टीम के लिए भी बोलिंग ओर बेटिंग दोनों करता हे।