जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस को मिली नई ताकत

Pankaj Chavda

अप्रैल 6, 2025

जसप्रीत बुमराह वापसी IPL 2025-thumbnail

“”सिंह वापस आ गया जंगल में।” जसप्रीत बुमराह आज मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गया है। मुंबई इंडियंस ने कहा, “सिंह तैयार है गर्जना करने के लिए।”

जसप्रीत बुमराह पिछले कई सालों से अपनी इंजरी के चलते कई बड़े टूर्नामेंट नहीं खेल पाया है। बुमराह ने अपनी इंजरी की वजह से 2022 का टी 20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाया था।

Jasprit bumrah injury

जसप्रीत बुमराह पिछले साल 2024 में जब भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी, तब भारतीय टीम का हिस्सा था। लेकिन जब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी, तब पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी। जब भारत उस सीरीज का पांचवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा था, तब बीच मैच में जसप्रीत को इंजरी हुई थी और चेक के लिए उसे हॉस्पिटल में ले जाया गया था।

Bumrah injury

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद जसप्रीत बुमराह को NCA ने इंजर्ड घोषित कर दिया था। 2025 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी की टीम घोषित करने वाला था, तब जसप्रीत बुमराह की रिकवरी के बारे में सोच रहा था। आखिर जब बुमराह अच्छी तरह से रिकवर नहीं हो पाया तो उसे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं किया गया था।

Bumrah in MI

हाल ही में जब MI vs LSG का मुकाबला हुआ था, तब टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह की वापसी के बारे में कहा था कि जल्द ही बुमराह मुंबई की टीम में शामिल होगा।

अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होने वाला है। तब जसप्रीत बुमराह IPL 2025 का पहला मुकाबला RCB के खिलाफ खेलेगा।

Share With

Leave a Comment