जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची: टेस्ट, वनडे और टी20 के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

जून 18, 2025

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (JSCA) झारखंड राज्य में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 2011 में हुआ था। जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम की बैठक क्षमता 50,000 है।

JSCA international cricket stadiuj, ranchi

JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का मालिक और ऑपरेटर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन है। इस स्टेडियम का आर्किटेक्ट कोठारी एसोसिएशन प्राइवेट लिमिटेड है। इस मैदान की बाउंड्री की दूरी 68 से 74 मीटर तक है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 16-20 मार्च 2017 में खेला गया था। इस स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 603 रन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 16 मार्च 2017 को बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 133 रन साउथ अफ्रीका टीम ने भारतीय टीम के विरुद्ध 19 अक्टूबर 2019 को बनाया था।

Rohit sharma 212 run vs SA at जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम

टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 अक्टूबर 2019 को टेस्ट क्रिकेट में 212 रन बनाए थे।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच इंग्लैंड और भारत के बीच 19 जनवरी 2013 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 349 रन भारतीय की टीम ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 30 नवंबर 2025 को बनाया था। वनडे क्रिकेट में इस मैदान में सबसे कम टीम टोटल 155 रन इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के विरुद्ध 19 जनवरी 2013 को बनाया था।

Virat kohli ODI hundred at JSCA क्रिकेट स्टेडियम

रांची के जेएससीए स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139* रन श्रीलंका के विरुद्ध बनाया और वनडे क्रिकेट में इस मैदान में 3 शतक भी बनाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 12 फरवरी 2016 को खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 196 रन भारतीय टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 12 फरवरी 2016 को बनाया था। टी20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान में सबसे कम टीम टोटल 127 रन श्रीलंका की टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 12 फरवरी 2016 को बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे क्रिकेट का पहला मैच भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच 15 फरवरी 2016 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 245 रन भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम के विरुद्ध 15 फरवरी 2016 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे क्रिकेट में सबसे कम टोटल 112 रन श्रीलंकाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 19 फरवरी 2016 को बनाया था।

Indian women team

JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 69 रन श्रीलंका की महिला क्रिकेटर प्रसादनी वीरक्कोडी ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 15 फरवरी 2016 को बनाया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच 22 फरवरी 2016 को खेला गया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 130 रन भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम के खिलाफ 22 फरवरी 2016 को बनाया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम टोटल 89 रन श्रीलंकाई महिला टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 26 फरवरी 2016 को बनाया था।


रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला टेस्ट मैचभारत vs ऑस्ट्रेलिया, 16-20 मार्च 2017
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल603 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 16 मार्च 2017
सबसे कम टीम टोटल307 रन vs इंग्लैंड, 23 फरवरी 2024
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर212 रन (रोहित शर्मा) vs साउथ अफ्रीका, 19 अक्टूबर 2019

वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला वनडे मैचभारत vs इंग्लैंड, 19 जनवरी 2013
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल349 रन vs साउथ अफ्रीका, 30 नवंबर 2025
सबसे कम टीम टोटल241 रन vs न्यूजीलैंड, 26 अक्टूबर 2016
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर139* रन (विराट कोहली) vs श्रीलंका, 16 नवंबर 2014

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला टी20 मैचभारत vs श्रीलंका, 12 फरवरी 2016
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल196 रन vs श्रीलंका, 12 फरवरी 2016
सबसे कम टीम टोटल155 रन vs न्यूजीलैंड, 27 जनवरी 2023
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर65 रन (केएल राहुल) vs न्यूजीलैंड, 19 नवंबर 2021

महिला वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला महिला वनडे मैचभारत महिला vs श्रीलंका महिला, 15 फरवरी 2016
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल245 रन vs श्रीलंका महिला, 15 फरवरी 2016
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर61* रन (वेदा कृष्णमूर्ति) vs श्रीलंका महिला, 19 फरवरी 2016

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला महिला टी20 मैचभारत महिला vs श्रीलंका महिला, 22 फरवरी 2016
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल130 रन vs श्रीलंका महिला, 22 फरवरी 2016
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर51* रन (मिताली राज) vs श्रीलंका महिला, 24 फरवरी 2016

Share With

Leave a Comment