क्रुणाल पंड्या IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं। और हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं। मुकाबला जब मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होता है, तब दोनों भाई एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं।
प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक और क्रुणाल पंड्या
7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला था। तब मैच शुरू होने से पहले वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक और क्रुणाल मिले तो दोनों भाई एक-दूसरे को गले मिले थे। और मैच अच्छा रहे इसलिए एक-दूसरे को शुभेच्छा भी दी थी।

मैच शुरू होने के बाद क्या हुआ?
हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता तब उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी थी। मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह IPL 2025 का पहला मुकाबला खेलने वाला था। टॉस के दौरान जब हार्दिक ने कहा कि आज का मुकाबला जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा दोनों खेलने वाले हैं, तब वानखेड़े स्टेडियम में हर्षोल्लास का माहौल था। वानखेड़े स्टेडियम पूरा खचाखच भरा हुआ था। स्टेडियम में रेड और ब्लू कलर के झंडे लहरा रहे थे।
मुंबई की फ्लैट पिच पर पावरप्ले में ही रन बनने शुरू हो गए थे। लेकिन हार्दिक पंड्या लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। हार्दिक ने अपनी 4 ओवर में 45 रन देकर विराट कोहली और लिविंगस्टोन को पवेलियन की राह दिखाई थी। हालांकि RCB ने 20 ओवर में 221 रन जड़ दिए थे।

अब क्रुणाल पंड्या की टीम की बॉलिंग शुरू हुई थी। अब मैदान में गर्मी का पारा बढ़ रहा था। मुंबई इंडियंस ने 12 ओवर में 99 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए थे। तब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए थे। हार्दिक ने क्रीज पर आकर हैज़लवुड की पहली ही ओवर में 2 सिक्स और 2 फोर लगाकर 20 रन बना लिए थे।
RCB की ओर से 15वां ओवर लेकर क्रुणाल पंड्या आए थे। पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने एक रन लेकर स्ट्राइक हार्दिक को सौंपी थी। हार्दिक ने दो लगातार गेंदों में दो सिक्सर जड़ दिए थे। क्रुणाल बहुत गुस्सा हुए थे। बाद में क्रुणाल ने दो लगातार वाइड गेंद फेंकी थी। जब हार्दिक ने 1 रन लेकर नॉन स्ट्राइक एंड पर आए तब उन्होंने क्रुणाल पंड्या को कुछ शब्द कहे थे। क्रुणाल पंड्या गुस्से में नजर आए थे।
मैच के अंत में RCB ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से यह मुकाबला हरा दिया था। मैच के बाद हार्दिक और क्रुणाल एक-दूसरे को गले मिले थे।