लॉर्ड्स टेस्ट क्रिकेट: सबसे कम लक्ष्य का सफल बचाव करने वाली टीमें

Pankaj Chavda

July 14, 2025

लॉर्ड्स लक्ष्य बचाव - thumbnail

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में अंतिम दिन पर रन बनाना बहुत मुश्किल होता है। इस मैदान में स्लोप की वजह से टेस्ट क्रिकेट में पांचवें दिन रन बनाना बहुत कठिन हो जाता है। तो चलिए देखते हैं कि लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम लक्ष्य का बचाव करने वाली टीमों के बारे में।

Lord's cricket stadium london

ऑस्ट्रेलिया ने 1888 में

लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम लक्ष्य का बचाव इंग्लैंड के खिलाफ 1888 में किया था। अंतिम दिन टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज चार्ली टर्नर और जे जे फेरिस ने पांच-पांच विकेट चटकाए थे।

इंग्लैंड ने 2019 में

लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड के खिलाफ 2019 में 182 रनों का बचाव किया था। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी में आयरलैंड के 6 विकेट चटकाए थे।

इंग्लैंड ने 1955 में

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में 183 रनों का सफलतापूर्वक बचाव 27 जून 1955 में किया था। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायन स्टैथम ने 7 विकेट चटकाए थे।

इंग्लैंड ने 2025 में

लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ 14 जुलाई 2025 को 192 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया था। इस मैच के अंतिम दिन में जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे।

इंग्लैंड ने 2013 में

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में 239 रनों का सफलतापूर्वक बचाव 16 मई 2013 में किया था। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 239 रन बनाना था लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 7 विकेट लेकर मैच जितवाया था।

भारत ने 2021 में

भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 272 रन 12 अगस्त 2021 में बचाव किया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम को इसके लिए 272 रन बनाना था लेकिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटका कर यह मुकाबला भारतीय टीम को जिता दिया था।

Share With

Leave a Comment