मैकलीन पार्क, नेपियर: टेस्ट, वनडे, T20I और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

August 22, 2025

मैकलीन पार्क - thumbnail

मैकलीन पार्क क्रिकेट ग्राउंड न्यूज़ीलैंड के नेपियर में स्थित है। यह ग्राउंड न्यूज़ीलैंड का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है। मैकलीन पार्क का निर्माण 1911 में हुआ था। इस मैदान की बैठने की क्षमता 19,700 है। इस ग्राउंड का मालिक और ऑपरेटर नेपियर सिटी काउंसिल है। इस ग्राउंड में क्रिकेट के अलावा रग्बी यूनियन और रग्बी लीग खेला जाता है। इस मैदान में 1987 और 2011 में रग्बी वर्ल्ड कप खेला गया था। 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीन मैच इस मैदान में खेले गए थे।

maclean park napier

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैकलीन पार्क में पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 16-21 फरवरी 1979 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 619 रन न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ 26 मार्च 2009 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 51 रन में ज़िम्बाब्वे की टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 26 जनवरी 2012 में ऑल आउट हो गई थी।

jesse ryder 201 vs ind at मैकलीन पार्क

नेपियर के मैकलीन पार्क में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर ने भारत के खिलाफ 26 मार्च 2009 में बनाया था। भारतीय टीम का इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 476 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 26 मार्च 2009 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैकलीन पार्क में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच 19 मार्च 1983 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 373 रन न्यूज़ीलैंड की टीम ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 9 फरवरी 2012 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 98 रन न्यूज़ीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 23 दिसंबर 2023 में बनाया था।

ricky ponting 141 vs nz at मैकलीन पार्क

नेपियर के मैकलीन पार्क में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141* रन रिकी पोंटिंग ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मार्च 2005 में बनाया था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैकलीन पार्क में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 जनवरी 2017 में खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 241 रन इंग्लैंड की टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 8 नवंबर 2019 में बनाया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 134 रन न्यूज़ीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 27 दिसंबर 2023 में बनाया था।

Dawin malan 103 vs nz

नेपियर के इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 103* रन इंग्लैंड के क्रिकेटर डेविड मलान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 8 नवंबर 2019 में बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैकलीन पार्क में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच भारतीय महिला टीम और इंटरनेशनल 11 महिला टीम के बीच 17 जनवरी 1982 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 227 रन न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 13 फरवरी 1997 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 86 रन इंग्लैंड की न्यूज़ीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 22 फरवरी 2000 में बनाया था।

smriti mandhana 105 vs nz

नेपियर के मैकलीन पार्क में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 105 रन स्मृति मंधाना ने न्यूज़ीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 24 जनवरी 2019 में बनाया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैकलीन पार्क में एकमात्र महिला टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और न्यूज़ीलैंड की महिला टीम के बीच 30 मार्च 2021 में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 129 रन बनाए थे, जिसे न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था।

Share With

Leave a Comment