मैंगाउंग ओवल स्टेडियम, ब्लूमफोंटेन: टेस्ट, वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

सितम्बर 6, 2025

मैंगाउंग ओवल स्टेडियम - thumbnail

मैंगाउंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका के ब्लूमफोंटेन में स्थित है। इस क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन 1989 में हुआ था। इस क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों की बैठक क्षमता 20,000 है। स्पॉन्सरशिप की वजह से इस क्रिकेट स्टेडियम को शेवरोलेट पार्क से भी पहचाना जाता है।

Mangaung Oval, Bloemfontein

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैंगाउंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच जिंबाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच 29 अक्टूबर से 1 नवंबर 1999 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 573 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर 2017 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 147 रन बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर 2017 में बनाया था।

jacques kallis 160 run at मैंगाउंग ओवल स्टेडियम

ब्लूमफोंटेन के इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 160 रन साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर 2000 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैंगाउंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 दिसंबर 1992 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 399 रन इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 फरवरी 2016 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 78 रन जिंबाब्वे की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 अक्टूबर 2018 में बनाया था।

brandon taylor zimbabwe

ब्लूमफोंटेन के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 145* रन जिंबाब्वे क्रिकेटर ब्रैंडन टेलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 अक्टूबर 2010 में बनाया था।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैंगाउंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहला T20 इंटरनेशनल मैच जिंबाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच 8 अक्टूबर 2010 में खेला गया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 195 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर 2017 में बनाया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 168 रन जिंबाब्वे की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 अक्टूबर 2010 में बनाए थे।

hamilton masakadza

ब्लूमफोंटेन के इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 72 रन जिंबाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 अक्टूबर 2010 में बनाया था।

महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैंगाउंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम में एकमात्र महिला टेस्ट मैच इंग्लैंड की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच 15-17 दिसंबर 2024 में खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने पहली पारी में 395 रन और दूसरी पारी में 236 रन बनाए थे। उसके उत्तर में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने पहली पारी में 281 रन और दूसरी पारी में 64 रन पर आउट हो गई थी। यह मैच इंग्लैंड की महिला टीम ने 286 रनों से जीता था।

nat sciver brunt 128 run at मैंगाउंग ओवल स्टेडियम

ब्लूमफोंटेन के इस मैदान में महिला टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 128 रन इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नेट जेवियर-ब्रंट ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 15 दिसंबर 2024 में बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैंगाउंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम में एकमात्र महिला वनडे इंटरनेशनल मैच बांग्लादेश की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच 14 मई 2018 में खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश की महिला टीम ने 166 रन बनाए थे, उसके उत्तर में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 169 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया था।

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मैंगाउंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहली महिला T20 इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका की महिला टीम और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच 19 मई 2018 में खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 169 रन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने बांग्लादेश की महिला टीम के खिलाफ 19 मई 2018 में बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 137 रन बांग्लादेश की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 19 मई 2018 में बनाया था।


साउथ अफ्रीका के मैंगाउंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला टेस्ट मैचभारत vs साउथ अफ्रीका, 3-6 नवम्बर 2001
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल379 रन vs साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 3 नवम्बर 2001
सबसे कम टीम टोटल237 रन vs साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 3 नवम्बर 2001
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर155 रन (सचिन तेंदुलकर) vs साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 3 नवम्बर 2001

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला वनडे इंटरनेशनल मैचसाउथ अफ्रीका vs भारत, 15 दिसम्बर 1992
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल231 रन vs साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 23 जनवरी 1997
सबसे कम टीम टोटल207 रन vs साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 15 दिसम्बर 1992
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर86* रन (मोहम्मद अजहरूद्दीन) vs साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 15 दिसम्बर 1992)

Share With

Leave a Comment