मनुका ओवल स्टेडियम, कैनबरा: टेस्ट, वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

जून 10, 2025

मनुका ओवल स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में स्थित है। कैनबरा स्टेडियम मनुका ओवल स्टेडियम से भी पहचाना जाता है। स्टेडियम का आकार अंडाकार है। मनुका ओवल स्टेडियम की बैठक क्षमता क्रिकेट के लिए 12,000 है, हालांकि कुछ खेलों के लिए इस स्टेडियम की क्षमता 16,000 तक होती है। इस स्टेडियम का निर्माण 1929 में हुआ था।

मनुका ओवल stadium

मनुका ओवल स्टेडियम में 1992 और 2015 की मेजबानी भी की थी। स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल, रग्बी यूनियन और रग्बी लीग की भी मेजबानी की है। कैनबरा स्टेडियम की स्क्वायर बाउंड्री की दूरी 75 मीटर और स्ट्रेट बाउंड्री की दूरी 80 मीटर है। इस स्टेडियम में फ्लड लाइट्स 2012 में लगाई गई थीं।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

Only test at manuka oval stadium

मनुका ओवल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 1-4 फरवरी 2019 में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 534 और दूसरी पारी में 194 रन पर पारी घोषित की थी। हालांकि उसके उत्तर में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 215 और दूसरी पारी में 149 रन बनाए थे। इस मैच में मिचेल स्टार्क मैन ऑफ द मैच बने थे। मिचेल स्टार्क ने दोनों ही पारियों में पांच-पांच विकेट चटकाए थे।

वनडे इंटरनेशनल के रिकॉर्ड

मनुका ओवल स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच 10 मार्च 1992 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 411 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड के विरुद्ध 3 मार्च 2015 में बनाया था। वनडे इंटरनेशनल मैच में इस मैदान में सबसे कम स्कोर 86 रनों पर वेस्ट इंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 फरवरी 2024 में ऑल आउट हो गई थी।

ODI match at manuka oval

मनुका ओवल स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 215 रन क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 24 फरवरी 2015 में बनाया था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मनुका ओवल स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 5 नवंबर 2019 में खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 178 रन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 12 अक्टूबर 2022 में बनाया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम स्कोर 121 रन श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 15 फरवरी 2022 में बनाया था।

महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

मनुका ओवल स्टेडियम में एकमात्र महिला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच 27-30 जनवरी 2022 को खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 337 रन और 216 रन बनाए थे, जिसके उत्तर में इंग्लैंड की महिला टीम ने 297 रन और 245 रन बनाकर यह मुकाबला ड्रॉ करवाया था।

heather knight 168_ run at मनुका ओवल स्टेडियम

कैनबरा के इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 168* रन इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर हीथर नाइट ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 27 जनवरी 2022 को बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

मनुका ओवल स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच 7 दिसंबर 1988 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 281 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 8 नवंबर 2008 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 104 रन श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ 9 मार्च 2009 को बनाया था।

meg lanning 134 run at मनुका ओवल स्टेडियम

कैनबरा के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 20 नवंबर 2016 को बनाया था।

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मनुका ओवल स्टेडियम में पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 16 जनवरी 2011 को खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 195 रन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने थाईलैंड की महिला टीम के खिलाफ 28 फरवरी 2020 को बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 78 रन थाईलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 26 फरवरी 2020 को बनाया था।

Beth mooney 117* run

कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117* रन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेथ मूनी ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 21 नवंबर 2017 को बनाया था।


🏏मनुका ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम के प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला वनडे मैचभारत vs श्रीलंका, 12 फरवरी 2008
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल323 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 20 जनवरी 2016
सबसे कम टीम टोटल302 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 2 दिसंबर 2020
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर126 रन (शिखर धवन) vs ऑस्ट्रेलिया, 20 जनवरी 2016

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला टी20 मैचभारत vs ऑस्ट्रेलिया, 4 दिसंबर 2020
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल161 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 4 दिसंबर 2020
सबसे कम टीम टोटल161 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 4 दिसंबर 2020
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर51 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 4 दिसंबर 2020

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला महिला वनडे मैचभारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 8 नवंबर 2008
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल177 रन vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 9 नवंबर 2008
सबसे कम टीम टोटल163 रन vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 8 नवंबर 2008
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर42 रन (हरमनप्रीत कौर) vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 2 फरवरी 2016

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला महिला टी20 मैचभारत महिला vs इंग्लैंड महिला, 31 जनवरी 2020
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल150 रन vs इंग्लैंड महिला, 31 जनवरी 2020
सबसे कम टीम टोटल103 रन vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 2 फरवरी 2020
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर42* रन (हरमनप्रीत कौर) vs इंग्लैंड महिला, 31 जनवरी 2020

Share With

Leave a Comment