मनुका ओवल स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में स्थित है। कैनबरा स्टेडियम मनुका ओवल स्टेडियम से भी पहचाना जाता है। स्टेडियम का आकार अंडाकार है। मनुका ओवल स्टेडियम की बैठक क्षमता क्रिकेट के लिए 12,000 है, हालांकि कुछ खेलों के लिए इस स्टेडियम की क्षमता 16,000 तक होती है। इस स्टेडियम का निर्माण 1929 में हुआ था।

मनुका ओवल स्टेडियम में 1992 और 2015 की मेजबानी भी की थी। स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल, रग्बी यूनियन और रग्बी लीग की भी मेजबानी की है। कैनबरा स्टेडियम की स्क्वायर बाउंड्री की दूरी 75 मीटर और स्ट्रेट बाउंड्री की दूरी 80 मीटर है। इस स्टेडियम में फ्लड लाइट्स 2012 में लगाई गई थीं।
टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

मनुका ओवल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 1-4 फरवरी 2019 में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 534 और दूसरी पारी में 194 रन पर पारी घोषित की थी। हालांकि उसके उत्तर में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 215 और दूसरी पारी में 149 रन बनाए थे। इस मैच में मिचेल स्टार्क मैन ऑफ द मैच बने थे। मिचेल स्टार्क ने दोनों ही पारियों में पांच-पांच विकेट चटकाए थे।
वनडे इंटरनेशनल के रिकॉर्ड
मनुका ओवल स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच 10 मार्च 1992 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 411 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड के विरुद्ध 3 मार्च 2015 में बनाया था। वनडे इंटरनेशनल मैच में इस मैदान में सबसे कम स्कोर 86 रनों पर वेस्ट इंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 फरवरी 2024 में ऑल आउट हो गई थी।

मनुका ओवल स्टेडियम में भारतीय टीम ने वनडे इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 323 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 जनवरी 2016 में बनाया था। इस मैदान में वनडे में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन 24 फरवरी 2015 में बनाए थे। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने 126 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 जनवरी 2016 में बनाया था।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड
मनुका ओवल स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 5 नवंबर 2019 में खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 178 रन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 12 अक्टूबर 2022 में बनाया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम स्कोर 121 रन श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 15 फरवरी 2022 में बनाया था। कैनबरा स्टेडियम में भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ा टीम स्कोर 161 रन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 4 दिसंबर 2020 को बनाया था।
महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड
मनुका ओवल स्टेडियम में एकमात्र महिला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच 27-30 जनवरी 2022 को खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 337 रन और 216 रन बनाए थे, जिसके उत्तर में इंग्लैंड की महिला टीम ने 297 रन और 245 रन बनाकर यह मुकाबला ड्रॉ करवाया था।

कैनबरा के इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 168* रन इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर हीथर नाइट ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 27 जनवरी 2022 को बनाया था।
महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड
मनुका ओवल स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच 7 दिसंबर 1988 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 281 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 8 नवंबर 2008 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 104 रन श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ 9 मार्च 2009 को बनाया था।

कैनबरा के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 20 नवंबर 2016 को बनाया था।
महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड
मनुका ओवल स्टेडियम में पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 16 जनवरी 2011 को खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 195 रन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने थाईलैंड की महिला टीम के खिलाफ 28 फरवरी 2020 को बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 78 रन थाईलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 26 फरवरी 2020 को बनाया था।

कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117* रन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेथ मूनी ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 21 नवंबर 2017 को बनाया था।
- आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची - सितम्बर 23, 2025
- आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला बल्लेबाजें - सितम्बर 22, 2025
- आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे कम टीम टोटल और रिकॉर्ड्स - सितम्बर 22, 2025