मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड: टेस्ट, वनडे, टी20 के रिकॉर्ड्स और भारतीय टीम का प्रदर्शन

Pankaj Chavda

जून 10, 2025

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। इस ग्राउंड को ‘the G’ और ‘MCG’ से पहचाना जाता है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड बैठक क्षमता के अनुसार विश्व का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बैठक क्षमता 1,00,024 है। इस मैदान में बैठने के लिए 95,000 सीटें और 5,000 स्टैंडिंग रूम की क्षमता है। एमसीजी क्रिकेट स्टेडियम का मालिक विक्टोरिया स्टेट सरकार है।

Melbourne cricket ground(MCG)

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण 1853 में हुआ था। इसका निर्माण करने वाले आर्किटेक्ट डायल जैक्सन थे। इस स्टेडियम की साइट बाउंड्री की दूरी 92 मीटर और दोनों साइड की बाउंड्री की दूरी 85 मीटर है। MCG स्टेडियम क्रिकेट के अलावा ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल, सॉकर, रग्बी यूनियन, रग्बी लीग, लॉन बॉल्स एवं स्क्वैश की मेजबानी करता है। इस स्टेडियम में 1992 और 2015 के विश्व कप का फाइनल आयोजित हुआ था। 2015 के विश्व कप में इस मैदान पर 93,013 दर्शक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले को 29 मार्च 2015 को देखने आए थे।

MCG में टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 15-19 मार्च 1877 में खेला गया था। टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 624 रन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के विरुद्ध 26 दिसंबर 2016 को बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर 36 रन पर साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 12 फरवरी 1932 को ऑल आउट होकर बनाया था।

Indian test team at melbourne cricket stadium

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट क्रिकेट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 307 रन आर.एम. कूपर ने 11 फरवरी 1966 को बनाया था। भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 195 रन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 26 दिसंबर 2003 को बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 जनवरी 1971 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल का सर्वाधिक टीम स्कोर 355 रन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 नवंबर 2022 को बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल मैच का सबसे कम टीम स्कोर 94 रन था, जब इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 7 फरवरी 1979 को ऑल आउट हुई थी।

Indian ODI team at melbourne cricket stadium

MCG मैदान में वनडे इंटरनेशनल मैच का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर जेसन रॉय के नाम है। जेसन रॉय ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 180 रन 14 जनवरी 2018 को बनाए थे। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 138 रन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 18 जनवरी 2015 को बनाया था और उन्होंने वनडे इंटरनेशनल मैच में इस मैदान पर दो शतक भी लगाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 फरवरी 2008 को खेला गया था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इस मैदान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और सबसे कम स्कोर दोनों ही भारतीय टीम के नाम हैं। भारतीय टीम ने 186 रन जिम्बाब्वे के विरुद्ध 6 नवंबर 2022 को बनाए थे और सबसे कम स्कोर 74 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 1 फरवरी 2008 को ऑल आउट होकर बनाया था।

virat kohli at MCG

विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन पाकिस्तान के विरुद्ध 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बनाए थे। यह 2022 के टी20 विश्व कप की एक ऐतिहासिक पारी थी।

महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला महिला टेस्ट मैच इंग्लैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 18-20 जनवरी 1935 को खेला गया था। इस मैदान में महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 440 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 30 जनवरी 2025 को बनाया था। इस मैदान में महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 118 रन इंग्लैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 28 जनवरी 1949 को बनाया था।

annabel sutherland 163 run

एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड में महिला टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर अनाबेल सदरलैंड ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 30 जनवरी 2025 को बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 18 दिसंबर 1988 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 266 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 23 जनवरी 2014 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 127 रन इंग्लैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 18 दिसंबर 1988 को बनाया था।

nicole bolton 124 run At मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर निकोल वॉल्टन ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 23 जनवरी 2014 को बनाया था।

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 1 फरवरी 2008 को खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 184 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 8 मार्च 2020 को बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 98 रन इंग्लैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 31 जनवरी 2004 को बनाया था।


🏏मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम के प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला टेस्ट मैचभारत vs ऑस्ट्रेलिया, 1-5 जनवरी 1948
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल465 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 26 दिसंबर 2014
सबसे कम टीम टोटल67 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 6 फरवरी 1948
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर195 रन (वीरेंद्र सहवाग) vs ऑस्ट्रेलिया, 26 दिसंबर 2003

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला वनडे मैचभारत vs ऑस्ट्रेलिया, 6 दिसंबर 1980
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल307 रन vs साउथ अफ्रीका, 22 फरवरी 2015
सबसे कम टीम टोटल145 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 18 जनवरी 1992
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर138 रन (रोहित शर्मा) vs ऑस्ट्रेलिया, 18 जनवरी 2015

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला टी20 मैचभारत vs ऑस्ट्रेलिया, 1 फरवरी 2008
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल186 रन vs जिंबाब्वे, 6 नवंबर 2022
सबसे कम टीम टोटल74 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 1 फरवरी 2008
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर82* रन (विराट कोहली) vs पाकिस्तान, 23 अक्टूबर 2022

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला महिला टी20 मैचभारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 29 जनवरी 2016
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल99 रन vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 8 मार्च 2020
सबसे कम टीम टोटल99 रन vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 8 मार्च 2020
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर37* रन (मिताली राज) vs ऑस्ट्रेलिया महिला, 29 जनवरी 2016

Share With

Leave a Comment