इंग्लैंड के क्रिकेटर माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में 1999 से 2008 तक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते थे। फिलहाल, जब इंडियन युवा टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेलने आने वाली थी, तब उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड की टीम यह सीरीज 4-0 से जीतेगी। यह टेस्ट सीरीज से पहले माइकल वॉन ने कहा था कि यह भारतीय टीम इंग्लैंड को एक प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए आ रही है।

पहला टेस्ट
पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और भारत के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन और दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे। हालांकि, पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था। तब माइकल वॉन को लगता था कि यह भारतीय टीम बहुत कमजोर है।
दूसरा टेस्ट मैच
जब भारतीय टीम ने दूसरा मैच जीता, तब माइकल वॉन को बहुत दुख हुआ था। उन्होंने कहा था कि पहली बार बेसबॉल खेलने वाली इंग्लैंड की टीम यह मैच बचाव के लिए खेलेगी। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान जब कहा कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव नहीं खेलेंगे, तब माइकल वॉन ने उन पर बहुत टिप्पणी की थी।
India have been too good this week .. Outstanding performance .. My prediction is still alive .. 3-1 England .. #ENGvsIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 6, 2025
वसीम जाफर का माइकल वॉन को रिप्लाई
Could be 4-0 now Wasim .. 😜 https://t.co/RXsmxGdZYd
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 24, 2025
जब इंडियन टीम ने इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में हराया, तब वसीम जाफर ने माइकल वॉन को मेंशन करके एक ट्वीट किया था। फिर उनसे पूछा था कि अब तुम्हारा प्रेडिक्शन बदला है या नहीं। तब माइकल वॉन ने कहा था कि अभी भी मैं 3-1 से इंग्लैंड जीतेगी, यही कहूंगा।